Advertisement

करियर राशिफल 03 दिसंबर 2020: कुंभ राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें सभी राशियों का हाल

करियर राशिफल (Career Horoscope) 03 दिसंबर 2020: कुंभ राशि के लोगों का काम बहुत ख़ूबसूरत तरीके से पूरा होगा. नए तरीकों से काम करने का प्रयास करेंगे. इस समय भाग्य पूरा साथ दे रहा है. जबकि मीन राशि के लोगों को किसी काम को दोबारा करना पड़ सकता है. हताशा से न भरें और आगे बढ़ने का प्रयास करें.

Career Horoscope 03 December 2020: आज का करियर राशिफल Career Horoscope 03 December 2020: आज का करियर राशिफल
श्रुति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

1- मेष राशि
आज के दिन समय आपके अनुकूल है. कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहें. आने वाला समय आपके लिए प्रभावशाली बनेगा.

2- वृषभ राशि
इस समय आपके विचारों को सराहा जाएगा. किसी प्रकार का नया विचार कार्यक्षेत्र में आपको आगे बढ़ाएगा. 

3- मिथुन राशि
मन लगाकर काम करेंगे और नए तरीके अपनाएंगे. आप में ऊर्जा अधिक रहेगी और विचारधारा स्पष्ट रहेगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

4- कर्क राशि
खर्चों की तरफ आपका ध्यान लगा रहेगा. कई काम आपके व्यर्थ जा सकते हैं. कार्य के प्रति प्रयासरत रहें. 

5- सिंह राशि
काम को लेकर मन में चिंताएं बढ़ सकती हैं. कुछ नया कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए समय अच्छा है. 

6- कन्या राशि
काम को लेकर परिस्थिति खास नहीं है. सफल होने के लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा. बुद्धिमत्ता से काम करेंगे. 

7- तुला राशि
काम को लेकर आपका मन उलझा हुआ है. काम के प्रति आपको सजग रहना आवश्यक है. धैर्यपूर्वक काम करेंगे तो सफल होंगे.

8- वृश्चिक राशि
आप में काम करने की निपुणता पहले से बेहतर रहेगी. यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो नई विचारधारा द्वारा काम करें. 

9- धनु राशि
विदेश से जुड़े हुए काम आपके पूरे होंगे. पारिवारिक कार्यों में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. काम का तनाव कम होगा.

Advertisement

10- मकर राशि
काम करने की दक्षता आज के दिन आपको सफलता की सीढ़ी तक लेकर जाएगी. आपके हुनर को सराहा जाएगा. संतुष्टि प्राप्त होगी.

11- कुम्भ राशि
आपका काम बहुत ख़ूबसूरत तरीके से पूरा होगा. नए तरीकों से आप काम करने का प्रयास करेंगे. भाग्य आपका पूरा साथ दे रहा है. 

12- मीन राशि
किसी काम को दोबारा करना पड़ सकता है. कामों में विफलता महसूस होगी. हताशा से न भरें और आगे बढ़ने का प्रयास करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement