Advertisement

करियर राशिफल 04 फरवरी 2021: मेष-मकर राशि वाले होंगे सफल, कुंभ वालों के काम में आएगी अड़चन

करियर राशिफल (Career Horoscope) 04 फरवरी 2021: मकर राशि के लोग क्रियात्मक शक्ति के बल पर सफलता हासिल करेंगे. जबकि मेष राशि वाले ऊंचे विचारों द्वारा आगे बढ़ने में सफल रहेंगे. वहीं, कुंभ राशि वालों के काम में छोटी अड़चन आएगी.

Career Rashifal Today 04 February 2021 Career Rashifal Today 04 February 2021
श्रुति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

1- मेष राशि 
कार्यक्षेत्र पर आपकी नेतृत्व शक्ति आज बहुत काम आएगी. ऊंचे विचारों द्वारा आप आगे बढ़ने में सफल रहेंगे.

2- वृष  राशि
काम को लेकर स्पष्ट नहीं रहना नुकसानदायक होगा. मन की चंचलता आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. 

3- मिथुन राशि
काम को लेकर आपके लिए आज किसी प्रकार के बदलाव की परिस्थिति नहीं है. कार्यक्षेत्र में भाग्य पूर्ण साथ दे रहा है.

Advertisement

4- कर्क  राशि
काम के प्रति आपका समर्पण बढ़ेगा लेकिन छोटी-छोटी उलझनें महसूस होंगी. कार्यक्षेत्र में किसी महिला का सहयोग मिलेगा.

5- सिंह राशि
ऑफिस में आपके लिए विरोधाभास परिस्थितियां बन सकती हैं. किसी गुप्त शत्रु द्वारा परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. 

देखें: आजतक LIVE TV 
 

6- कन्या राशि
कार्यक्षेत्र में आपका विरोध होगा. काम को लेकर आपके लिए बहुत ख़ास परिस्थितियां नहीं हैं. धैर्यपूर्वक अपने दिन को बिताएं.

7- तुला राशि
काम को लेकर आपको बोझ महसूस होगा. कार्यक्षेत्र पर दवाब की स्थिति में तनाव भी रहेगा. चिंतामुक्त रहने का प्रयास करें.

8- वृश्चिक राशि
साथियों का काम पर आपको पूरा सहयोग मिलेगा. अधिकारी वर्ग आपके कार्यों से ख़ुश रहेंगे. भाग्य आप का पूर्ण साथ दे रहा है. 

9- धनु राशि
कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके लिए ख़ास नहीं है. अपने काम से जुड़े लोगों से अच्छे संबंध एवं संपर्क बनाए रखने की कोशिश करें. 

Advertisement

10- मकर राशि
काम के प्रति आपका मन पूर्ण रूप से केंद्रित रहेगा और मन में नए विचार आएंगे. क्रियात्मक शक्ति के बल पर सफलता हासिल करेंगे.

11- कुंभ राशि 
काम को लेकर आपके लिए विरोधाभास परिस्थितियां बन सकती हैं. काम में छोटी अड़चन भी आएगी. वाणी पर संयम रखना उचित रहेगा.

12- मीन राशि
काम को लेकर आपको छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, पारिवारिक सहयोग के आपके समस्त कार्य पूर्ण होंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement