Advertisement

टैरो टिप्स 31 दिसंबर 2020: वृष राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें साल के आखिरी दिन का राशिफल

Tarot Tips Today 31 December 2020: कर्क राशि वालों के जीवन में दौड़धूप रहेगी. विवाद न करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. जल्दबाजी से बड़ी हानि हो सकती है. बनता कार्य बिगड़ जाने से चिंता रहेगी.

Tarot Card Reading Today 31 December: आज का राशिफल Tarot Card Reading Today 31 December: आज का राशिफल
भावना शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

मेष- Queen of wands
व्यवसाय ठीक चलेगा. परिवार की चिंता रहेगी. मित्र-संबंधी मिलेंगे. चोट व रोग से बचें. लाभ होगा. आजीविका के क्षेत्र में उन्नति होगी.
उपाय- आज आप घर की चौखट पर 27 आम के पत्तो की बंदनवार लगाएं.

वृष- Moon
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. चोट व रोग से हानि संभव है. जोखिम न उठाएं. उन्नति होगी. लाभ होगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
उपाय- आज के दिन लाल चंदन, गुलाब के फूल, रोली एक लाल कपड़े में बांधे.

Advertisement

मिथुन- Page of wands
जोखिम न उठाएं. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. धनार्जन होगा. भूमि विवाद की आशंका रहेगी.
उपाय- शाम को किसी जरुरतमंद व्यक्ति को कम्बल का दान करें.

कर्क-The tower
दौड़धूप रहेगी. विवाद न करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. जल्दबाजी से बड़ी हानि हो सकती है. बनता कार्य बिगड़ जाने से चिंता रहेगी.
उपाय- नज़र दोष से बचने के लिए दो गोमती चक्र चांदी के पात्र में जल भरकर उत्तर पूर्व में रात भर रखो.

सिंह- King of cups
मेहनत का फल मिलेगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है. धनलाभ होगा. रोग व चोट से बचें. मानसिक अस्थिरता बढ़ सकती है.
उपाय- जरुरतमंद या गरीबों को कपड़े, धन या मिठाई दान करें.

कन्या- Five of wands
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम न लें. अपने परिश्रम से लाभ प्राप्त करेंगे.
उपाय- तिल का दान करें.

Advertisement

तुला- Nine of swords
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. मित्र व संबंधियों से मेल बढ़ेगा. अप्रत्याशित लाभ संभव है. पीड़ा रहेगी.व्यापारिक गोपनीयता बनाए रखें.
उपाय- सरस्वती मंत्र का जाप करें.

देखें: आजतक LIVE TV

वृश्चिक- Knight of pentacles
फालतू खर्च होगा. दूसरों से अपेक्षा न करें. कुसंगति से हानि होगी. भय रहेगा. शरीर कमजोर होगा. कार्यक्षेत्र में सावधानी रखें.
उपाय- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजन के समय लक्ष्मी जी को कमल गट्टे की माला पहनाएं.
     
धनु- The fool
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. बकाया वसूली होगी. उन्नति होगी. यात्रा सफल रहेगी. लाभ होगा. रोजगार में उन्नति के अवसर मिलेंगे.
उपाय- अगर आप कर्जो से मुक्त होना चाहते है तो कमलगट्टे की माला पहनकर  लाल आसन पर बैठ कर लक्ष्मी स्त्रोत करें.

मकर- The chariot
योजना फलीभूत होगी. पुराने मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा. मान-सम्मान मिलेगा. शारीरिक कष्ट संभव है. घर में मांगलिक कार्य बनेंगे.
उपाय- सुबह के पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाएं.

कुम्भ- Wheel of fortune
बुद्धि का प्रयोग करें. लाभ होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. लाभ होगा. धनलाभ के साधन बनेंगे.
उपाय- तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें.

मीन- Six of pentacles
लापरवाही से हानि होगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. नयी योजना लागू करने के लिए लोन लेंगे. लेन-देन में सावधानी रखें.
उपाय- गणपति जी की स्तुति करें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement