Advertisement

Gemini horoscope today: 14 अक्टूबर 2021 आज का मिथुन राशिफल, जल्द भरोसा न करें, सतर्क रहने की जरूरत

Mithun Rashifal 14 October 2021: मिथुन (Gemini) राशि के जातक धैर्य और अनुशासन पर जोर रखें. निजी निवेश बढ़ा हुआ रह सकता है. नियम रखें. विनम्रता काम लें. अप्रत्याशित लाभ संभव है. शोधकार्याें में रुचि लेंगे. तैयारी से कार्य करें. अतिविश्वास से बचें. पुराने विकार उभर सकते हैं. खानपान में सात्विक रहें. आत्मविश्वास से काम लेंगे.

Mithun Rashifal 14 October 2021 Mithun Rashifal 14 October 2021
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

Mithun/Gemini, Aaj Ka Rashifal- मिथुन राशि के जातकों के लिए समय मध्यम फलकारक है. सावधानी से आगे बढ़ेंगे. सहजता से परिणाम बनेंगे. धैर्य और अनुशासन पर जोर रखें. निजी निवेश बढ़ा हुआ रह सकता है. नियम रखें. विनम्रता काम लें. अप्रत्याशित लाभ संभव है. शोधकार्याें में रुचि लेंगे. तैयारी से कार्य करें. अतिविश्वास से बचें. जल्द किसी पर भरोसा न करें.

धनलाभ- कामकाज बेहतर बना रहेगा. व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे. आर्थिक मामलों में धैर्य से काम लेंगे. बचत पर जोर रहेगा. जोखिम से बचें.

Advertisement

प्रेम मैत्री- अपनों के लिए समय निकालें. व्यस्तता बनी रह सकती है. विश्वस्तों पर भरोसा रखेंगे. मन असहज बना रह सकता है. अहस्तक्षेप की नीति अपनाएं.  

स्वास्थ्य मनोबल- सेहत के प्रति सजगता बढ़ाएंगे. पुराने विकार उभर सकते हैं. खानपान में सात्विक रहें. आत्मविश्वास से काम लेंगे.

शुभ अंक: 2 और 5
शुभ रंग: पैरट कलर
ज का उपाय: विघ्नहर्ता श्रीगणेशजी की पूजा करें. देवी दर्शन को जाएं. कन्याओं को यथाशक्ति दान दें.
अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement