Advertisement

आज 2 फरवरी 2022 का मिथुन राशिफल, गुप्त नवरात्रि के पहले दिन कागजी कार्यां में सतर्क रहें, भावनात्मक पक्ष मजबूत रहेगा

Mithun Rashifal 2 February 2022: मिथुन (Gemini) राशि के जातकों का समय सामान्य बना है. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. स्वास्थ्य संकेतों पर सजग रहें. रुटीन पर ध्यान दें. कामकाज बेहतर रहेगा. लेनदेन के मामले बढ़ेंगे. पेशेवरों का साथ रहेगा. विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. विनम्रता रखें. परिजनों से तालमेल बनाकर चलें. सलाह मानेंगे.

जानें कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों का आज का दिन
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

मिथुन- जोखिम लेने से बचें. सहजतता से कार्य करते रहें. समय सामान्य बना है. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. स्वास्थ्य संकेतों पर सजग रहें. रुटीन पर ध्यान दें. कामकाज बेहतर रहेगा. लेनदेन के मामले बढ़ेंगे. पेशेवरों का साथ रहेगा. विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. विनम्रता रखें. परिजनों से तालमेल बनाकर चलें. सलाह मानेंगे.

धनलाभ-
अनुशासन पर जोर रहेगा. प्रबंधन से काम लेंगे. कागजी कार्यां में सतर्क रहेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे. आय पूर्ववत रहेगी. योजनाओं पर अमल रखेंगे.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
अपनों की सुनेंगे. रिश्तों में मिठास रहेगी. भावनात्मक पक्ष मजबूत रहेगा. सभी के लिए सकारात्मकता रखेंगे. जल्द प्रतिक्रिया से देने से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल-
सेहत नरम रहेगी. लापरवाही न दिखाएं. प्रतिरोधक क्षमता पर कार्य करें. मौसमी सावधानियां रखेंगे.

शुभ अंक : 1 और 2

शुभ रंग : पीला

आज का उपाय : शिवजी और गणेशजी की पूजा करें. अजनबियों से दूरी रखें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement