Advertisement

June 2022 Masik Rashifal: इन राशि वालों को जून में नहीं होगी पैसों की कोई कमी, जानें मेष से मीन राशि तक का हाल

June 2022 Masik Rashifal: आज जून के महीने की पहली तारीख है. जून का यह महीना बिजनेस, व्यापार के क्षेत्र में कुछ राशियों के लिए अच्छा साबित होगा, जबकि कुछ लोगों को इस दौरान नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं व्यापार के क्षेत्र में किन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा जून का ये महीना.

June 2022 Masik Rashifal June 2022 Masik Rashifal
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

June 2022 Masik Rashifal: जून का महीना शुरू हो चुका है. ज्योतिष अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, बिजनेस और व्यापार के क्षेत्र में यह महीना कुछ राशियों के लिए अच्छा जाने वाला है जबकि कुछ को इस दौरान निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है.आइए जानते हैं राशियों के कैसा रहेगा जून का ये महीना.

मेष - जून माह परिवार से तालमेल बढ़ाने के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाने के लिए प्रेरित रखेगा. कार्य व्यापार में बेहतर परिणाम बने रहेंगे. साहस पराक्रम रखेंगे. प्रभावशील बने रहेंगे. विस्तार योजनाओं को गति मिलेगी. साथीगण सहयोगी होंगे. न्यायिक एवं वैदेशिक कार्यों में गति आएगी. प्रतिभा और प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. क्षमता से अधिक दान करने व दिखावे से बचें. धैर्य और विनम्रता से भविष्य मजबूत होगा. लाभ अच्छा बना रहेगा. वाणी व्यवहार से सब प्रसन्न रहेंगे.

Advertisement

वृष - आर्थिक मोर्चे पर जून का महीना आपके लिए अच्छा रहेगा। व्यक्तित्व प्रभावी बना रहेगा. श्रेष्ठ कार्यों को गति दे पाएंगे. आत्मविश्वास बढ़त पर रहेगा. अच्छे लाभ के संकेत हैं. कर्म पर भरोसा बढ़ेगा. भाग्य का सहयोग मिलेगा. कारोबारी अधिक अच्छा करेंगे. यात्राएं बढ़ सकती हैं. रहन सहन प्रभावी रहेगा. रिश्तों को बल देंगे. योजनागत ढंग से कार्य करेंगे. चर्चाओं में लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखें. तथ्यों को अकारण साझा करने से बचें. कार्य क्षेत्र में अधिकाधिक समय दें.

मिथुन - प्रबंधन प्रशासन और करियर कारोबार में शुभता का संचार बनाए रखने वाला महीना है. नीति नियम में निरंतरता बनाए रखें. अधिकारियों से तालमेल बढ़ाएं. पारिवारिक उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. बड़े प्रयासों में गति आएगी. पूर्वार्ध में लीगल मामलो में धैर्य रखें. कम महत्व की यात्राएं टालें. उत्तरार्ध में अनुकूलता का प्रतिशत ज्यादा बेहतर रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे.योजनाएं फलीभूत हो सकती हैं. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. कलाप्रियता और सृजनात्मकता बढ़ेगी. रुटीन पर फोकस बनाए रखें.

Advertisement

कर्क - भाग्य की प्रबलता से लाभ का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा बना रह सकता है. सभी क्षेत्रों में प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. प्रशासन प्रबंधन से लाभ होगा. पद पदोन्नति के योग बने हैं. योजनागत महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. कार्य व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी. धर्म और धैर्य के साथ आगे बढ़ेंगे. वरिष्ठों और उच्चाधिकारियों का सहयोग पाएंगे. भेंट वार्ताओं में अच्छा करेंगे. दीर्घकालीन मामले फोकस में रहेंगे. आत्मविश्वास से जुटे रहें. आधुनिक व्यवसाय से जुड़े जन अधिक अच्छा करेंगे.

सिंह - कार्य व्यापार में शुभता का संचार बनाए रखेंगे. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. संगठन क्षमता बढ़ेगी. मित्रों सहकर्मियों का सहयोग निर्णय लेने में मददगार होगा. आकस्मिक लाभ की संभावनाएं बनी रहेंगी. शत्रु पीछे हटेंगे. अवरोध कम होंगे. सतर्कता से आगे बढ़ते रहें. कामकाजी यात्राएं संभव हैं. वरिष्ठों का साथ पाएंगे. प्रबंधकीय प्रयासों में बेहतर रहेंगे. पूर्वार्ध में योजनाओं को साकार करने की कोशिश करें. उत्तरार्ध में आर्थिक लाभ और श्रेष्ठता अर्जित करेंगे. लंबित मामले गति लेंगे.

कन्या - आस्था विश्वास से अपनी जगह बनाए रखेंगे. सक्रियता और संबंधों के बल पर साख सम्मान और लाभ में वृद्धि होगी. सात्विकता और सामंजस्य पर जोर देंगे. प्रस्तावों की अधिकता बनी रहेगी. उद्योग व्यापार से जुड़े जन ज्यादा अच्छा करेंगे. मित्रों का साथ उत्साहित रखेगा. धोखेबाजों से सतर्क रहें. पूर्वार्ध में भाग्यपक्ष की प्रबलता रहेगी. उत्तरार्ध में संगठनात्मक गतिविधियों को बल मिलेगा. सौदे समझौते पक्ष मे रहेंगे. अनुशासन अनुपालन रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रतिस्पर्धा पर फोकस रखें.

Advertisement

तुला - मिश्रित फलकारक माह है. आकस्मिकता बनी रहेगी. संबंधों का लाभ मिलेगा. प्रोफेशनल्स बेहतर करेंगे. आवश्यक कार्यों को सूची बनाकर पूरा करें. समझौतों में प्रभावपूर्ण और स्पष्ट रहें. मित्र विश्वसनीय रहेंगे. पूर्वार्ध में तीखी गर्मी से सावधान रहें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. कार्य व्यापार के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है. वरिष्ठों का  सम्मान करेंगे. अधिकारियों की बात को गंभीरता से लेंगे. शत्रु मित्र की पहचान करना कठिन होगा. उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अधिक शुभकारक रहेगा. धर्म मनोरंजन में रुचि बढ़ाएंगे.

वृश्चिक - मित्रों का साथ बुद्धिबल से सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ परिणाम पाएंगे. बडे़ और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की कोशिश रहेगी. तात्कालिक लाभ बेहतर बनेंगे. संचार और संपर्क में आगे रहेंगे. जोखिम क्षमता में वृद्धि होगी. पूर्वार्ध में सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा होगा. विरोधी स्वतः शांत होंगे. समझौतों से लाभ होगा. उत्तरार्ध में धैर्य और अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. शुभ प्रस्तावों को प्राप्त करेंगे. वाणी व्यवहार में मधुरता रखें. व्यवस्था को मजबूती दें. छोटों को प्रेम और मेहमान को सम्मान दें.

धनु - घर परिवार और कार्य व्यापार दोनों ही मोर्चों पर सजगता बनाए रखने का महीना है. लोन संबंधी कार्यों में तेजी आएगी. लाभ पर फोकस बनाए रखेंगे. शुभ कार्यों से साख और प्रभाव दोनों में वृद्धि होगी. मित्र सहायक होंगे. पेशेवर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यात्राओं की संभावनाएं रहेंगी. भावनात्मक मामलों में धैर्य दिखाएं. पूर्वार्ध में निजी कौशल से जगह बना पाने में सफल होंगे. उत्तरार्ध में साझा कार्य सधेंगे. समझौते परिणाम पाएंगे. अनुबंधों को आधार मिलेगा. व्यवहार में मधुरता विनम्रता बनाए रखें.

Advertisement

मकर - शुभ सूचनाओं से उत्साहित रहेंगे. यह महीना व्यक्तिगत विषयों में शुभता भरने वाला है. व्यक्तित्व बल पाएगा. बुद्धिचातुर्य से लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की सोच रहेगी. टीमवर्क पर फोकस रखेंगे. सहकारिता पर जोर देंगे. पूर्वार्ध में सक्रियता से सफलता की राह खुलेगी. उत्तरार्ध में स्मार्ट वर्किंग से ज्यादा बेहतर परिणाम पाएंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. लेन देन में वचनबद्धता रखेंगे.

कुंभ - भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखने वाला महीना है. घरेलु मामलों में तेजी आएगी. संसाधनों पर जोर देंगे. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. साझीदारी संवरेगी. आर्थिक गतिविधियों में तेजी बनाए रखेंगे. कार्य व्यवसाय बेहतर रहेगा. परंपरागत कार्ययोजनाओं में रुचि लेंगे. कुटुम्बियों का सहयोग पाएंगे. पूर्वार्ध में शांति और समता बनाए रखें. संबंधों का लाभ मिलेगा. उत्तरार्ध में परीक्षा प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ परिणाम बन सकते हैं. व्यवसायी अधिक अच्छा करेंगे. आवेश पर अंकुश रखें.

मीन - उत्सव आयोजन से जुड़ाव बनाए रखने वाला महीना है. खुशियों को अपनों के साथ साझा करेंगे. साख सम्मान और प्रभाव बने रहेंगे. कार्य व्यापार में अप्रत्याशित लाभ संभव है. लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ेगा. उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. पूर्वार्ध में साहस और संपर्क से परिणाम बनेंगे. सामाजिक मसले हल होंगे. उत्तरार्ध में जोखिमपूर्ण निर्णय लेने से बचें. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएं. भवन वाहन में रुचि बढ़ेगी. वरिष्ठों पर भरोसा जीतें. स्वार्थ संकीर्णता त्यागें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement