Advertisement

kark Rashifal 2023: कर्क राशि वालों को मिलेगा महत्वपूर्ण लोगों का साथ, इस एक गलती से रहें सावधान

kark Varshik Rashifal 2023: नया साल 2023 कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. साथ ही इस राशि के लोगों को साल के मध्य में मान सम्मान ज्यादा मिलेगा, जिसकी वजह से अंहकार से सावधान रहना होगा. वहीं, करियर और शिक्षा वालों के लिए ये साल अच्छा रहने वाला है.

कर्क वार्षिक राशिफल 2023 कर्क वार्षिक राशिफल 2023
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

Kark Rashifal 2023 (Cancer Yearly Horoscope 2023): कर्क राशि वालों के लिए नया साल 2023 सफलता लाने वाला है. यह साल कर्क राशि के जातकों के लिए खासतौर पर बिजनेस में बंपर लाभ होगा. यह धन, रिलेशनशिप, करियर-व्यापार, शिक्षा और सेहत के लिए कैसा रहेगा, किस मामले में आपको ज्यादा सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं कि कर्क राशि वालों के लिए साल 2023 करियर, सेहत के क्षेत्रों में कैसा रहेगा.  

Advertisement

करियर और व्यापार (Cancer 2023 Career & Finance Horoscope)

साल की शुरुआत संभलकर आगे बढ़ने की संकेत लाई है. वर्ष भर बेहतर प्रदर्शन बनाए रखने के लिए आरंभ से ही सूझबूझ और धैर्य का साथ लेकर आगे बढ़ने की कोशिश रखें. शनि का मकर से कुंभ में राशि परिवर्तन अष्टम स्थान में संचरण करेगा. कुंभ का शनि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को उभार सकता है. दिनचर्या में नियमितता बढ़ाएं. योग व्यायाम और ध्यान प्राणायाम की आदत बढ़ाएं. जनवरी से मार्च तक पहली तिमाही अधिक चुनौतीपूर्ण रह सकती है.  करियर कारोबार में सावधानी बढ़ाने की जरूरत है. पुराने मामले उजागर हो सकते हैं. खानपान में सजग रहें. रक्त संबंधियों से तालमेल बनाकर रखें. अन्य के मामलों में दखल न दें. विपक्षियों से सजग रहें. स्वास्थ्य जांच बढ़ाएं. चर्चा में स्पष्ट रहें.

अप्रैल से जून का महीना रहेगा सकारात्मक

Advertisement

दूसरी तिमाही अप्रैल से जून तक का समय सहजता और सकारात्मकता का संकेतक है. अड़चन अवरोंधो में कमी आएगी. सुधार प्रक्रिया तेज होगी. बदलाव शुभ संकेतों को बढ़ावा देंगे. भाग्य पक्ष मजबूत बनेगा. लंबी दूरी की यात्राएं बन सकती है. धर्म मनोरंजन और तीर्थस्थानों पर जोर देंगे. महत्वपूर्ण लोगों का साथ पाएंगे. स्वास्थ्य संवार पर रहेगा. खानपान और ऊर्जा संचार बेहतर बना रहेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में अपेक्षित परिणाम बनेंगे. मेहनत की तुलना में सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा.

जुलाई से सितंबर के महीनों में होगा आर्थिक लाभ

जुलाई से सितंबर तक का समय श्रेष्ठता सिद्ध करने के अवसर बनाए रखेगा. विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर सकते हैं. आर्थिक उन्नति के साथ साख सम्मान में वृद्धि होगी. लोगों का भरोसा जीतेंगे. नवाचार बढ़ाएंगे. उद्योग व्यापार की चाल तेज होगी. रचनात्मक कार्यों से जुड़ेंगे. वाणिज्य व्यापार में सकारात्मक बदलाव लाएंगे. कुल परंपराओं को आगे बढ़ाएंगे. सभी का साथ सहयोग बना रहेगा. उचित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. कहने की अपेक्षा कर दिखाने में विश्वास रखें.

साल के अंंत में भूलकर न करें ये गलतियां

वर्ष की अंतिम तिमाही की शुरुआत अपेक्षा के अनुरूप रहेगी. कार्य व्यापार व्यवस्थित बढ़ता रहेगा. राहु-केतु का राशि परिवर्तन साहस पराक्रम बढ़ाएगा. साथ ही भाग्य स्थान में राहु गुरु के साथ संचरण करेगा. यह स्थिति सुगमता से बनने वाले कार्यों में रुकावट बढ़ाएगा. आस्था विश्वास को प्रभावित करेगा. लोगों के प्रति आदर सम्मान कम होगा. दान धर्म हरसंभव बनाए रखें. परमपिता की साधना आराधना बढ़ाएं. जिद और अहंकार का त्याग कर विनय विवेक से गतिमान बने रहें. बंधुजनों का सहयोग बढ़ेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Cancer Rashifal 2023: कर्क राशि वालों को नए साल में होगा धनलाभ, इस गलती से बचें

स्वास्थ्य और परिवार (Cancer 2023 Health & Family Horoscope)

चंद्रमा की राशि कर्क वालों को "मन के जीते जीत है" के सूत्र को इस वर्ष स्मरण में बनाए रखना है. शनि का ढैया शारीरिक समस्याओं को उभारने वाला है. इसके प्रभाव से दीर्घायु को प्राप्त होंगे लेकिन सेहत असहज बनी रहेगी. गरिमा गोपनीयता पर बल बढ़ेगा. व्यवस्था और नियमों का पालन बनाए रखेंगे. देवगुरु बृहस्पति की कृपा ऊर्जा और उत्साह बनाए रखेगी.

प्रेम मैत्री और शिक्षा (Cancer 2023 Love & Education Horoscope) 

उच्च शिक्षा से जुड़े जन उम्मीद के अनुरूप परिणाम पाएंगे. विषय विशेष में दक्षता प्राप्त करेंगे. आस्था विश्वास और उत्साह से जीत का परचम लहराएंगे. आरंभ साधारण रहेगा. अप्रैल से परिणाम सुखद बनेंगे. मैत्री संबंधों में विश्वास बढ़ेगा. घनिष्ठता और समर्थन को बल मिलेगा. प्रियजनों को समय देंगे. प्रेम संबंधों में सुधार बना रहेगा. प्रियजनों की खुशी बढ़ाएंगे. समकक्षों से जुड़ाव बढ़ेगा.

धर्म अध्यात्म

परंपरागत तौर तरीकों में विश्वास बढ़ेगा. धार्मिक भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. दिव्य सत्ता का स्मरण बनाए रखेंगे. दार्शनिक प्रश्नों की खोज बढ़ेगी. शनि से संबंधित वस्तुओं का तुलादान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement