
सिंह- आवश्यक कार्यों को दोपहर तक कर लेने का प्रयास करें. आय के साथ व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. पेशेवर वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. दान दिखावे में रुचि रहेगी. दूर देश के मामले गति लेंगे. रिश्ते संवार पर रहेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य रखें. लोभ में न आएं. भावनात्मकता से बचें. नए मामलों में जल्दबाजी न करें. सूझबूझ रखें.
धनलाभ-
लाभ और विस्तार योजनाएं बनेंगी. कार्यगति बढ़ाएंगे. निष्ठा मेहनत और लगन से कार्य करें. व्यापार में सहज रहेंगे. योजनाओं में सहज रहें. खर्च में सतर्कता बढ़़ाएं. विदेश के मामले पक्ष में बनेंगे.
प्रेम मैत्री-
प्रिय से भेंट होगी. मित्रों का सहयोग रहेगा. अपनों की सुनेंगे. निजता का ख्याल रखेंगे. सबको जोडकर चलेंगे. भ्रमण मनोरंजन में रुचि रहेगी.
स्वास्थ्य मनोबल-
सतर्कता बढ़ाएं. सरलता से काम करें. शारीरिक मामलों में लापरवाही से बचें. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा.
शुभ अंक : 1 और 4
शुभ रंग : हल्दी
आज का उपाय : सूर्यदेव को अर्घ्य दें. दिव्य स्थल जाएं. स्पष्टता रखें. वार्ता में सतर्क रहें.