Advertisement

आज 14 जुलाई 2022 का सिंह राशिफल: सफेदपोश लोगों की ठगी से बचें, लालच में न फंसे, सजग रहें

Singh Rashifal 14 july 2022: सिंह राशि वाले जातकों के कार्य व्यापार में गति आएगी. मेहनत लगन से जगह बनाए रखेंगे. समय पबबंधन पढ़ाएंगे. पेशेवरता पर जोर रहेगा. व्यापार में सहजता रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाएंगे. वरिष्ठ जन सहयोग देंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. सफेद पोश लोगों से ठगे जा सकते हैं. नए लोगों से उचित दूरी रखें. लोभ न करें. प्रलोभन में न आएं. प्रबंधन पर जोर दें. सेवा क्षेत्र में प्रभावी रहेंगे. लेन देन में स्पष्ट रहेंगे. नियम अनुशासन मानेंगे. विवाद से बचें. आय मध्यम रहेगी. रिश्तों का सम्मान रखेंगे. बड़बोली से बचेंगे.

जानें कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का आज का दिन
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

Leo/Singh rashi, Aaj Ka Rashifal- सिंह राशि वाले जातकों के कार्य व्यापार में गति आएगी. मेहनत लगन से जगह बनाए रखेंगे. समय पबबंधन पढ़ाएंगे. पेशेवरता पर जोर रहेगा. व्यापार में सहजता रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाएंगे. वरिष्ठ जन सहयोग देंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. सफेद पोश लोगों से ठगे जा सकते हैं. नए लोगों से उचित दूरी रखें. लोभ न करें. प्रलोभन में न आएं. प्रबंधन पर जोर दें. सेवा क्षेत्र में प्रभावी रहेंगे. लेन देन में स्पष्ट रहेंगे. नियम अनुशासन मानेंगे. विवाद से बचें. आय मध्यम रहेगी. रिश्तों का सम्मान रखेंगे. बड़बोली से बचेंगे.

Advertisement

धन लाभ - आर्थिक निवेश को बल मिलेगा. कामकाज बढ़ा हुआ रहेगा. व्यवस्था को मजबूत रखेंगे. लाभ उम्मीद के अनुरूप रहेगा. पेशेवरों का सहयोग रहेगा. करियर कारोबार सकारात्मक रहेगा. अनुशासन रखेंगे. रूटीन संवारेंगे. उधार का लेनदेन न करें. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. तर्कशील रहें. सेवा़क्षेत्र से जुड़े जन बेहतर रहेंगे.

प्रेम मैत्री- प्रेम में सावधानी बनाए रखें. भेंट चर्चा में सहजता बढ़ाएं. औरों की भावनाओं का आदर करें. प्रियजनों की बात सुनें. संबंधों का सम्मान करें. प्रभाव बना रहेगा. जरूरी सूचनाएं साझा करेंगे. सहयोग का भाव रखेंगे. शांति बढ़ाएं.

स्वास्थ्य मनोबल- रोग उभर सकते हैं. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. रूटीन बेहतर रखें. सजग रहें. स्मार्ट वर्किंग अपनाएंगे. मनोबल ऊंचा रहेगा. खानपान संवारेंगे. उत्साह बढ़ाएं.

शुभ अंक : 5 और 9

शुभ रंग : कत्थई

आज का उपाय : श्रीहरि विष्णु और लक्ष्मीजी की पूजा करें. केले पेड़ तले दीपक रखें. ओम् गुं गुरुवे नम का जाप करें. स्वर्ण धारण करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement