Advertisement

Leo horoscope today: 19 अक्टूबर 2021 आज का सिंह राशिफल, कार्य-व्यापार प्रभावित रहेगा

Singh Rashifal 19 October 2021: सिंह (Leo) राशि के जातकों के मामले लंबित रह सकते हैं. योजनाओं में धैर्य रखें. कार्यों में जल्दबाजी से बचें. करीबियों का साथ पाएंगे. कार्य व्यापार प्रभावित रहेगा. आय पूर्ववत रहेगी. लक्ष्यं समय से पूरे करें.

सिंह राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? सिंह राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

सिंह- आकस्मिक लाभ संभव है. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति संवेदनशील रहेंगे. लेन देन में ध्यान रखें. भेंटवार्ता में सजग रहें. अनुशासन से कार्य सधेंगे. नीति नियम बनाए रखेंगे. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. समय सामान्य है. कुल कुटुम्बियों से संबंध बेहतर रहेंगे.

धन लाभ- मामले लंबित रह सकते हैं. योजनाओं में धैर्य रखें. कार्यों में जल्दबाजी से बचें. करीबियों का साथ पाएंगे. कार्य व्यापार प्रभावित रहेगा. आय पूर्ववत रहेगी. लक्ष्यं समय से पूरे करें.

Advertisement

प्रेम मैत्री- वचन को हरसंभव पूरा करेंगे. प्रेम संबंधों में धैर्य रखेंगे. हरसंभव अच्छा करने का भाव रहेगा. संघर्षशीलता से सभी प्रभावित करेंगे. भावनात्मक संतुलन बनाए रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- सेहत सामान्य रहेगी. लापरवाही से बचें. छोटी गलतियां अहसजता बढ़ा सकती हैं. रोग प्रतिरोधक क्षमता पर कार्य करें. धैर्य मनोबल बनाए रखें. मौसम के प्रति सजग रहें.

शुभ अंक: 1 और 7

शुभ रंग: डीप पिंक

आज का उपाय: हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें. सुबह शाम सैर करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement