Advertisement

आज 28 फरवरी 2022 का सिंह राशिफल, महाशिवरात्रि से पहले तर्कशीलता बढ़ाएं, प्रेम मजबूत होगा

Singh Rashifal 28 February 2022: सिंह (Leo) राशि के जातक श्रमशील रहेंगे. जिम्मेदारी का भाव रहेगा. अनुशासन से काम लेंगे. आर्थिक मामले सामान्य रहेंगे. खर्च पर अंकुश रखें. उधार से बचें. पेशेवरता अपनाएं. रुटीन संवारें. सतर्क रहें. तर्कशीलता बढाएं. प्रयासों में गति लाएं. समय पर कार्य पूरा करें. मेहनत और लगन से सफल होंगे. आर्थिक गतिविधियों में सहज रहेंगे. लाभ परिश्रम पर निर्भर रहेगा. प्रलोभन से बचें.

Singh Rashifal 28 February 2022 Singh Rashifal 28 February 2022
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

Leo/Singh, Aaj Ka Rashifal- सिंह राशि के जातक कामकाज में स्पष्टता और व्यवस्था रखें. विपक्षियों की सक्रियता कारोबार प्रभावित कर सकती है. सूझबूझ से आगे बढ़ें. श्रमशील रहेंगे. जिम्मेदारी का भाव रहेगा. अनुशासन से काम लेंगे. आर्थिक मामले सामान्य रहेंगे. खर्च पर अंकुश रखें. उधार से बचें. पेशेवरता अपनाएं. रुटीन संवारें. सतर्क रहें. तर्कशीलता बढाएं. प्रयासों में गति लाएं.

धन लाभ - आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें. समय पर कार्य पूरा करें. मेहनत और लगन से सफल होंगे. आर्थिक गतिविधियों में सहज रहेंगे. लाभ परिश्रम पर निर्भर रहेगा. प्रलोभन से बचें.

Advertisement

प्रेम मैत्री- औरों की भावना का सम्मान करें. व्यस्तता रह सकती है. मित्रों की सुनेंगे. प्रस्ताव मिलेंगे. प्रेम मजबूत होगा. भरोसा रहेगा.
 
स्वास्थ्य मनोबल- धैर्यवान रहें. सेहत का ध्यान रखें. जोखिम लेने से बचें. मनोबल बढ़ा रहेगा. कर्मठ रहेंगे.

शुभ अंक : 1 और 9
शुभ रंग : माणिक समान

आज का उपाय : ओम् सों सोमाय नमः जपें. शिवजी की पूजा करें. तर्कशील रहें.   

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement