Advertisement

आज 30 अक्टूबर 2021 का सिंह राशिफल, शुक्र का गोचर रहेगा भारी, विपक्ष से रहें सावधान

Singh Rashifal 30 October 2021: सिंह (Leo) राशि के जातक खर्च पर अंकुश रखें. विपक्ष के प्रति सावधान बढ़ाएं. योजनाओं में धैर्य रखें. प्रबंधन में रुझान रहेगा. बजट से चलेंगे. साहस पराक्रम बना रहेगा. दान धर्म और दिखावे में रुचि रह सकती है. शाम से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक रहेंगी. निवेश कार्य गति ले सकते हैं. दूर देश के मामले बनेंगे. मन के मामलों में धैर्य बढ़ेगा. करीबियों की भावनाओं का सम्मान करेंगे. मित्रों का विश्वास जीतेंगे. वादा निभाएंगे. प्रिय की सुनें.

Singh Rashifal 30 October 2021 Singh Rashifal 30 October 2021
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

Leo/Singh, Aaj Ka Rashifal- सिंह राशि के जातक जोखिमपूर्ण कार्याें से बचें. साहस पराक्रम बना रहेगा. दान धर्म और दिखावे में रुचि रह सकती है. शाम से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक रहेंगी. निवेश कार्य गति ले सकते हैं. दूर देश के मामले बनेंगे. खर्च पर अंकुश रखें. विपक्ष के प्रति सावधान बढ़ाएं. योजनाओं में धैर्य रखें. प्रबंधन में रुझान रहेगा. बजट से चलेंगे.

Advertisement

धनलाभ- करियर कारोबार सामान्य बना रहेगा. स्मार्ट डिले की नीति रखें. आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. रुटीन रखेंगे. व्यक्तिगत कार्याें पर ध्यान देंगे. पेशेवर सहयोगी होंगे.

प्रेम मैत्री- सुख सामंजस्य बना रहेगा. मन के मामलों में धैर्य बढ़ेगा. करीबियों की भावनाओं का सम्मान करेंगे. मित्रों का विश्वास जीतेंगे. वादा निभाएंगे. प्रिय की सुनें.

स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्यगत अनुकूूलता बढ़ेगी. दबाव से दूरी रखें. खानपान में सुधार होगा. स्वच्छता पर जोर देंगे. मौसमी सावधानी रखेंगे.

शुभ अंक: 3 और 9  
शुभ रंग: व्हाइट
आज का उपाय: सूखे मेवे से बने मिष्ठान्न का प्रसाद बाटें. सूर्य नमस्कार करें. नवग्रह पूजन करें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement