Advertisement

आज 15 दिसंबर 2021 का तुला राशिफल, शुभ समाचार प्राप्त होंगे

Tula Rashifal 15 December 2021: तुला (Libra) राशि के जातकों के लिए उद्योग व्यापार में उपलब्धियां बढ़ाने वाला समय है. सबको साथे लेकर चलें. दाम्पत्य खुशहाल रहेगा. साझा प्रयास सफल होंगे. परिस्थितियां उमीद से अच्छी रहेंगी. संबंधों की शुभता बनी रहेगी. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. लाभ बढ़त पर रहेंगे. कारोबारी अच्छा करेंगे. रुटीन संवारेंगे.

तुला राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? तुला राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

तुला- उद्योग व्यापार में उपलब्धियां बढ़ाने वाला समय है. सबको साथे लेकर चलें. दाम्पत्य खुशहाल रहेगा. साझा प्रयास सफल होंगे. परिस्थितियां उमीद से अच्छी रहेंगी. संबंधों की शुभता बनी रहेगी. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. लाभ बढ़त पर रहेंगे. कारोबारी अच्छा करेंगे. रुटीन संवारेंगे.

धन लाभ- बड़े प्रयासों में सहजता रखेंगे. कार्यां को व्यवस्थित करेंगे. लक्ष्य हासिल करेंगे. टीम बनाकर कार्य करेंगे. साझीदारी के प्रयास फलेंगे. समय प्रबंधन रखेंगे.

Advertisement

प्रेम मैत्री- मधुरता बनी रहेगी. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. बड़प्पन बनाए रखेंगे. परस्पर भरोसा बढ़ेगा. प्रियजन पसन्न रहेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- खानपान पर ध्यान दें. लापरवाही से बचें. जरूरी जांच कराएं. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. स्थिरता बढ़ेगी.

शुभ अंक : 5 और 6

शुभ रंग : ब्राइट ग्रीन

आज का उपाय : भगवान विनायक का पूजन करें. साझीदारी निभाएं. हरी वस्तुएं दान करे.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement