Advertisement

आज 15 फरवरी 2025 का तुला राशिफल (Libra Horoscope): बजट की अनदेखी करने की चूक न करें

भेंटवार्ता व संवाद में सहजता रखेंगे. प्रलोभन में न आएं. लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे. आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. नीति नियमों का पालन करेंगे. संबंधियों का सम्मान रखेंगे. संस्कारों को बढ़ावा देंगे. पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे. अपनों से सीख सलाह रखेंगे.

तुला राशिफल तुला राशिफल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

तुला - समय मिश्रित प्रभाव का बना हुआ है. बजट की अनदेखी करने की चूक न करें. गरिमा गोपनीयता बनी रहेगी. दूर दूरदेश के विषयों में बेहतर प्रदर्शन दिखाने के मौके बनेंगे. रिश्तों में संवेदनशीलता रहेंगी. सामंजस्यता रखेंगे. भेंटवार्ता व संवाद में सहजता रखेंगे. प्रलोभन में न आएं. लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे. आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. नीति नियमों का पालन करेंगे. संबंधियों का सम्मान रखेंगे. संस्कारों को बढ़ावा देंगे. पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे. अपनों से सीख सलाह रखेंगे.

Advertisement

धनलाभ- व्यावसायिक शुरूआत धीमी बनी रह सकती है. पेशेवर गलतियों की अनदेखी न करें. जोखिमपूर्ण कार्यों में धैर्य बनाए रखें. लेनदेन में धोखे के संकेत हैं. कार्य व्यापार में सजगता सहजता बनाए रखेंगे. धैर्य से काम लेंगे. पेशेवरों का भरोसा जीतें. विदेश के मामले पक्ष में बनेंगे. आय साधारण रहेगी. कार्य विस्तार के मौके बनेंगे. दिखावे में नहीं आएंगे. न्यायपूर्वक आगे बढ़ने की कोशिश होगी. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं.

प्रेम मैत्री- रिश्तेदारों की खुशी बढ़ाएं. सहज सरल बने रहेंगे. परस्पर सहयोग का भाव रखेंगे. सुख सामंजस्य में वृद्धि होगी. मित्रों एवं प्रियजनों की बात ध्यान से सुनेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. लोगों का भरोसा जीतेंगे. प्रेम में सजग रहेंगे. संवाद संपर्क संवारेंगें.

स्वास्थ्य मनोबल- बजट बनाकर आगे बढ़ेंगे. रुटीन संवारेंगे. व्यक्तित्व बल पाएगा. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. मनोबल उत्साह में वृद्धि होगी. नीति नियमों पर ध्यान दें. तैयारी पर जोर दें.

Advertisement

शुभ अंक : 6 और 8
  
शुभ रंग : आसमानी

आज का उपाय :  शनिदेव से जुड़ीं वस्तुओं का दान बढ़ाएं. विनम्रता रखें. उतावली से बचें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement