Advertisement

आज 27 मार्च 2025 का तुला राशिफल (Libra Horoscope): अपनों के साथ सुखद समय बिताएंगे, खानपान में सात्विकता रखें

रिश्तों में भरोसा बना रहेगा. हर्ष आनंद के मौके बनेंगे. जरूरी बात कहेंगे. समकक्षों का साथ पाएंगे. मन के मामले पक्ष में बनेंगे. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. विनम्रता रखेंगे. वचन निभाएंगे. सुखद पलों की निर्मिति होगी. मित्रों से मुलाकात होगी. खुशियों को साझा करेंगे.

Libra horoscope in hindi Libra horoscope in hindi
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

तुला - वातावरण में अनुकूलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. मित्रों के साथ स्मरणीय समय बिताएंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. आधुनिक विषयों में रुचि रहेगी. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. सफलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर बने रहेंगे. पेशेवर मामलों में सक्रियता दिखाएं. प्रतिभा से जगह बनाएंगे. कार्य प्रदर्शन संवार पर रहेगा. बड़ों की बात ध्यान से सुनेंगे. रचनात्मक कार्यां से जुडें़ेगे. निसंकोच होकर आगे बढ़ते रहेंगे. अतिउत्साह में नहीं आएं.

Advertisement

धनलाभ- इच्छित सफलता संभव है. व्यापार में तेजी दिखाएंगे. मामलों सक्रियता आएगी. समकक्ष सहयोग देंगे. कार्य व्यापार में शुभता का संचार रहेगा. कामकाज पर फोकस रखेंगे. भावुकता पर नियंत्रण रहेगा. स्पष्टता रखेंगे. बहस से बचें. आर्थिक पक्ष प्रभावशाली रहेगा. करियर कारोबार में उत्साह रहेगा. रुटीन संवारेंगे. पेशेवरों का समर्थन पाएंगे. प्रशासन प्रबंधन को बल मिलेगा. बड़ा सोचेंगे. सक्रियता में वृद्धि होगी.
प्रेम मैत्री- रिश्तों में भरोसा बना रहेगा. हर्ष आनंद के मौके बनेंगे. जरूरी बात कहेंगे. समकक्षों का साथ पाएंगे. मन के मामले पक्ष में बनेंगे. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. विनम्रता रखेंगे. वचन निभाएंगे. सुखद पलों की निर्मिति होगी. मित्रों से मुलाकात होगी. खुशियों को साझा करेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- शिक्षा व कौशल को बल मिलेगा. योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. बुद्धि से कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मनोबल उूंचा रहेगा.
शुभ अंक : 3 6 और 9  

Advertisement

शुभ रंग : सफेद चंदन
आज का उपाय : देवी मां महालक्ष्मीजी की पूजा वंदना करें. केले के पेड़ तले दीपक रखें. स्वर्णादि पीली वस्तुओं और फलों का दान प्रयोग बढ़ाएं. वचन रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement