Advertisement

आज 10 मार्च 2022 का तुला राशिफल (Libra): आर्थिक मामलों में रखें सावधानी, मनोबल सामान्य रहेगा

Libra Rashifal 10 march 2022: आर्थिक और शारीरिक मामलों में सावधानी रखें, मित्रों परिजनों का साथ सहयोग रहेगा, अपनों के सलाह और समर्थन से आगे बढ़ेंगे, धैर्य धर्म से काम लेंगे, व्यवस्था का सम्मान करेंगे, विनम्र रहेंगे, संवेदशनशील विषयों में सहज रहेंगे, शोधकार्या से जुड़ सकते हैं, आदरभाव रखें.

आज का राशिफल आज का राशिफल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

तुला- भावनाओं पर नियंत्रण रखें, सेहत पर ध्यान दें, आर्थिक और शारीरिक मामलों में सावधानी रखें, मित्रों परिजनों का साथ सहयोग रहेगा, अपनों के सलाह और समर्थन से आगे बढ़ेंगे, धैर्य धर्म से काम लेंगे, व्यवस्था का सम्मान करेंगे, विनम्र रहेंगे, संवेदशनशील विषयों में सहज रहेंगे, शोधकार्या से जुड़ सकते हैं, आदरभाव रखें.

धनलाभ- कामकाज में सहजता बनाए रखें, समय मध्यम फलकारक है, अप्रत्याशित परिस्थितियां रह सकती हैं, निजी मामलों में व्यस्तता बढ़ेगी, सजगता से कार्य करेंगे, विरोध विवाद टालें, पेशेवर रहें.

Advertisement

प्रेम मैत्री- मन के मामलों में शांत रहें, करीबियों की सलाह मानें, भावुकता पर नियंत्रण रखें, तार्किक कार्यां पर जोर दें, गरिमा गोपनीयता रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- संकेतों को नजरअंदाज न करें, मनोबल सामान्य रहेगा, कुटुम्बियों का सहयोग मिलेगा, मौसम से बचाव रखें.

शुभ अंक :  1 और 6

शुभ रंग : एप्पल ग्रीन

आज का उपाय : अनुशासन रखें, योग ध्यान प्राणायाम बढ़ाएं, भगवान विष्णु की पूजा करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement