
December Career Rashifal 2021: नया साल 2022 आने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. ऐसे में साल 2021 के अंतिम महीने में हर कोई चाहता है कि सब कुछ अच्छे से बीत जाए. नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों के साथ हो. ज्योतिष के अनुसार, करियर की दृष्टि से साल 2021 का अंतिम महीना दिसंबर वृष, कर्क, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि के लिए बेहद शानदार रहने वाला है. इन राशि के जातकों की वेतन वृद्धि हो सकती है, साथ ही प्रमोशन मिलने की भी संभावना है...
मेष (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना सामान्य से अनुकूल रहने वाला है. शुरुआती दिनों में मंगल ग्रह आपको ऊर्जा प्रदान करते हुए, आपके सप्तम भाव से अष्टम की ओर प्रस्थान करेंगे. इस दौरान वो आपके कार्यक्षेत्र और करियर के दसवें भाव को भी दृष्टि करेंगे, जिससे आपको अपने कार्यस्थल पर उच्च पद की प्राप्ति करने में भरपूर सफलता मिलेगी. हालांकि 5 दिसंबर के बाद पंचम भाव में अत्यधिक ग्रहों की उपस्थिति होगी. जिसमें आपके प्रथम भाव के स्वामी आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे. उनके साथ आपके पंचम भाव के स्वामी सूर्य भी युति करेंगे, परिणामस्वरूप आपको नौकरी में अनिश्चितता और शत्रुओं का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ (Taurus): करियर के लिहाज से दिसंबर का महीना मिश्रित, लेकिन महत्वपूर्ण परिणाम देने का कार्य करेगा. दिसंबर के पहले सप्ताह की शुरुआत थोड़ी प्रतिकूल हो सकती है. आशंका है कि आपका अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों और सहकर्मियों के साथ कुछ विवाद या झगड़ा हो. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि विशेष रूप से 8 दिसंबर तक धैर्य रखते हुए खुद को शांति रखें. क्योंकि इसके बाद शुक्र आपके भाग्य भाव यानी नवम भाव में विराजमान होंगे, जिससे स्थितियों में कुछ सकारात्मक बदलाव आएगा. जो जातक बेरोज़गार हैं उन्हें इस दौरान अपनी इच्छानुसार नौकरी मिलने की संभावना है.
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि का करियर और कार्यक्षेत्र इस पूरे ही महीने अच्छा रहेगा, क्योंकि आपके दशम भाव के स्वामी गुरु की नवम भाव में उपस्थिति आपको इच्छानुसार स्थानांतरण होने के योग बनाएगी. साथ ही 5 दिसंबर से छठे भाव के स्वामी मंगल की स्वयं के भाव में उपस्थिति, आपकी इच्छा शक्ति और ऊर्जा को बढ़ाने का कार्य करेगी. इससे नए अवसरों की तलाश कर रहे जातकों को भी अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. कुल मिलाकर कहें तो नौकरीपेशा और व्यापारी दोनों ही जातकों के लिए यह माह नए लक्ष्य और नई जिम्मेदारियों से भरपूर रहने वाला है.
कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए ये महीना करियर और कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम देगा. हालांकि इस महीने के पहले सप्ताह के दौरान आपके पंचम भाव में मंगल की स्थिति दर्शा रही है कि आप अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए, अपनी योजनाओं से बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सक्षम होंगे. सरकारी संगठन में काम करने वाले कुछ जातकों का तबादला अचानक हो सकता है. ग्रहों की इस शुभ स्थिति के चलते आप अपने दुश्मनों से निजात पाने में सक्षम होंगे.
सिंह (Leo): साल का ये अंतिम महीना आपके लिए उत्तम और अनुकूल दिखाई दे रहा है. 5 दिसंबर के बाद से मंगल देव आपके चतुर्थ भाव में गोचर करते हुए, आपके दशम भाव को दृष्टि करेंगे, जो कार्य क्षेत्र और करियर का भाव होता है. ऐसे में आपको इससे और अधिक संगठित होने में मदद मिलेगी. व्यापारी जातकों की बात करें तो उन्हें अपने पूर्व में किये गए हर निवेश से इस दौरान अच्छा मुनाफ़ा मिलने की संभावना है.
कन्या (Virgo): यह महीना कुछ नई परियोजनाओं की शुरुआत के लिए भी अच्छा रहेगा, क्योंकि आपको अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों से भरपूर आवश्यक सहयोग और प्रोत्साहन मिलने की संभावना बनेगी. आपकी राशि के लग्न भाव और दशम भाव के स्वामी का आपके चतुर्थ भाव में उपस्थित होना, शुरुआती दिनों के दौरान की गई आपकी सारी मेहनत को प्रभावित कर सकता है. वो जातक जो किसी प्रशासन, सरकारी और प्रबंधन क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें भी अच्छे परिणाम मिलने के साथ-साथ पुरस्कार और प्रोत्साहन मिलने की संभावना है.
वृश्चिक (Scorpio): 5 दिसंबर को आपकी राशि के लग्न भाव में मंगल का गोचर, आपको अधिक ऊर्जावान, उत्साही और अपने लक्ष्यों की ओर केंद्रित करेगा. जिससे आप अपने पूर्व के सभी अधूरे पड़े कार्यो को आसानी से पूरा कर सकेंगे. फिर बुध और शुक्र का गोचर आपके दूसरे और तीसरे भाव में होगा, जिससे आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे. आप में से कुछ नौकरी पेशा जातकों को वेतन वृद्धि या पदोन्नति मिलने की भी संभावना है.
धनु (Sagittarius): महीने के दूसरे सप्ताह के दौरान शुक्र देव आपके लग्न भाव से होते हुए आपके दूसरे भाव में प्रस्थान करेंगे, जिससे आपके जीवन में सकारात्मकता और आत्मविश्वास लौटेगा. इस सप्ताह के अंत में ही बुध देव आपके लग्न भाव में विराजमान होंगे, जिससे आपके विचारों में रचनात्मकता आएंगी. इस समय आप हर अवसर का अच्छा उपयोग करने में सक्षम होंगे.
मकर (Capricorn): मकर राशि के जातकों के लिए ये महीना कुछ शानदार और नई शुरुआत के संकेत दे रहा है. शनि का आपकी राशि के लग्न भाव में उपस्थित होना और वहीं मंगल देव का अपने स्वयं के एकादश भाव में विराजमान होना आईटी, टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए नए अवसर देने का कार्य करेगा. व्यापारी जातकों को भी नए व्यावसायिक प्रस्ताव मिलने के योग बनेंगे, लेकिन आपको अपने संचार कौशल और अपने साथियों के साथ काम करने की क्षमता को बढ़ाने की भी आवश्यकता होगी, तभी आप सावधानीपूर्वक हर कार्य को करने में सफल रहेंगे.
कुंभ (Aquarius): इस महीने जहां तक कार्यक्षेत्र की बात है तो कुंभ राशि के जातकों को कुछ आश्चर्यजनक परिणाम प्राप्त होंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपके विकास में तेजी आएगी. आप इस महीने के दौरान अपने प्रयासों को सही दिशा में लगाते हुए इच्छानुसार परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. जो जातक मार्केटिंग या सेल से जुड़े हैं, वो भी अपने सभी लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे. आपके दशम भाव में मंगल की उपस्थिति आपको तुरंत परिणाम प्राप्त करने में मदद करेगी, जिसके चलते आपके स्वभाव में आवेश और आक्रामकता की वृद्धि हो सकती है.
मीन (Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए यह आखिरी महीना कार्य क्षेत्र से संबंधित कई सकारात्मक लेकर आएगा. इस दौरान आप अपने कार्य क्षेत्र और संगठन में लगातार प्रगति करते दिखाई देंगे. खासतौर से दिसंबर के पहले सप्ताह के दौरान आपके अनिश्चितता के अष्टम भाव से मंगल आपके भाग्य भाव में स्थान परिवर्तन करेंगे, जिससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आप अपने हर प्रयासों से सफलता अर्जित करने में सक्षम होंगे.