Advertisement

आज 06 जनवरी 2022 का मीन राशिफल, खर्चों पर नियंत्रण रखेंगे

Meen Rashifal 06 January 2022: मीन (Pisces) राशि के जातक व्यय पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. दूर देश के मामलों में सकिय्रता आएगी. नई की शुरूआत में धैर्य रखें. निवेश में जल्दबाजी से बचें. कार्यगति साधारण रहेगी. सतर्कता से आगे बढेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. बड़ी सोच रखें. लोभ अथवा प्रलोभन में न आएं. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. रिश्तों को बल मिलेगा.

मीन राशि वालों के लिए आज कैसा रेहाग दिन? मीन राशि वालों के लिए आज कैसा रेहाग दिन?
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मीन- व्यय पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. दूर देश के मामलों में सकिय्रता आएगी. नई की शुरूआत में धैर्य रखें. निवेश में जल्दबाजी से बचें. कार्यगति साधारण रहेगी. सतर्कता से आगे बढेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. बड़ी सोच रखें. लोभ अथवा प्रलोभन में न आएं. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. रिश्तों को बल मिलेगा.

धन लाभ- विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी रहेंगे. व्यापार व्यवसाय में बेहतर करेंगे. लेन देन में सजग रहेंगे. बजट पर नियंत्रण रखेंगे. अति उत्साह और जिद से बचेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे.

Advertisement

प्रेम मैत्री- रिश्तों में सक्रियता आएगी. दिखावे पर जोर रहेगा. औरों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. संबंधों में त्याग और विश्वास बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- जीवन स्तर मध्यम रहेगा. सेहत के प्रति सजग रहेंगे. अनुशासन रखें. अफवाह से बचें. सीमित चर्चा करें.
शुभ अंक: 1 और 3  

शुभ रंग: स्वर्णिम लाल

आज का उपाय: विष्णुजी और महालक्ष्मीजी की पूजा करें. विनय रखें. त्याग का भाव बढ़ाएं.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement