Advertisement

आज का मीन राशिफल 12 मार्च 2022 (Pisces): शनिवार के दिन आज ये उपाय आएगा आपके काम, इन चीजों से रहें संभलकर

Meen Rashifal 12 March 2022: मीन (Pisces) राशि के जातकों के भवन वाहन के मामले गति लेंगें. सुविधा संसाधनों पर जोर देंगे. पर्सनल प्रोफेशनल मोर्चां पर बेहतर रहेंगे. व्यापार सकारात्मक रहेगा. उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. बड़ों का सानिध्य पाएंगे. परिवार से करीबियां बढ़ेंगी. अहंकार से बचें. बड़ों का आदर सम्मान रखें. सलाह लें.

जानें कैसा रहेगा मीन राशि वालों का आज क दिन जानें कैसा रहेगा मीन राशि वालों का आज क दिन
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

मीन- इच्छित वस्तु की प्राप्ति के संकेत हैं. भवन वाहन के मामले गति लेंगें. सुविधा संसाधनों पर जोर देंगे. पर्सनल प्रोफेशनल मोर्चां पर बेहतर रहेंगे. व्यापार सकारात्मक रहेगा. उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. बड़ों का सानिध्य पाएंगे. परिवार से करीबियां बढ़ेंगी. अहंकार से बचें. बड़ों का आदर सम्मान रखें. सलाह लें.

धन लाभ -
लाभ बेहतर बना रहेगा. कामकाजी प्रयास प्रभावी रहेंगे. स्मार्ट वर्किंग बढेगी. सफलता प्रतिशत ऊंचा बना रहेगा. अधिकारियों का सानिध्य पाएंगे. विस्तार योजनाएं आकार लेंगी.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
परिवार में परस्पर प्रेम स्नेह रहेगा. अपनों की प्रसन्नता बढ़ाएंगे. संबंध बल पाएंगे. मित्रों का समर्थन मिलेगा. मितभाषी रहेंगे. भावुकता से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल-
सक्रियता बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. रहन सहन पर जोर देंगे. पूर्वाग्रह से बचें.

शुभ अंक : 3 और 9

शुभ रंग : पीच

आज का उपाय : नवग्रहों की पूजा करें. घर संवारें. सहनशील बनें. धैर्य से काम करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement