Advertisement

आज 15 फरवरी 2025 का मीन राशिफल (Pisces Horoscope): प्रेम संबंधों में उत्साहित रहेंगे, मित्रता बल पाएगी

आय के नए स्त्रोत निर्मित होंगे. वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. आिर्र्थक मामलों में गति बढ़ाएं. लाभ और प्रभाव में वृद्धि होगी. सबसे तालमेल रखेंगे. प्रबंधन संवार पर बना रहेगा. निरंतरता अनुशासन रखेंगे. उद्योग व्यापार में मजबूती बनाए रखें. बड़े प्रयास साधें. पहल से बचें.

मीन राशिफल मीन राशिफल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मीन - आवश्यक कार्यां को मित्रों व साझीदारों के सहयोग से पक्ष में बनाए रखेंगे. विविध मामले सकारात्मक बनाए रखेंगे. कामकाजी विषयों में तेजी आएगी. महत्वपूर्ण कार्या को समय पर पूरा करेंगे. सामूहिक प्रयासों को गति देंगे. भूमि भवन से जुड़ीं योजनाओं को लंबित नहीं रखेंगे. परिस्थितियां बेहतर रहेंगी. प्रियजनों से करीबी बढ़ेगी. योजनाएं लक्ष्य पाएंगी. उपलब्धियां उत्साहित रखेंगी. दाम्पत्य में प्रेम विश्वास बढ़ेगा. स्थायित्व के मामले संवरेंगे. आशंकाओं से मुक्त बने रहेंगे.

Advertisement

धनलाभ- टीम वर्क में सफलता मिलेगी. नेतृत्व के प्रयास बेहतर बनाए रखेंगे. आय के नए स्त्रोत निर्मित होंगे. वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. आिर्र्थक मामलों में गति बढ़ाएं. लाभ और प्रभाव में वृद्धि होगी. सबसे तालमेल रखेंगे. प्रबंधन संवार पर बना रहेगा. निरंतरता अनुशासन रखेंगे. उद्योग व्यापार में मजबूती बनाए रखें. बड़े प्रयास साधें. पहल से बचें.

प्रेम मैत्री- व्यक्तिगत रिश्ते बेहतर रहेंगे. मिलेंगे. परिजनों में सहयोग रहेगा. प्रेम संबंधों में उत्साहित रहेंगे. मित्रता बल पाएगी. सोच विचार से आगे बढ़ेंगे. अपनों के संग खुशियों को साझा करेंगे. संपर्क संवाद में प्रभावी रहेंगे. प्रियजनों की सुनेंगे. सुखद पल साझा करेंगे. स्पष्टता बनाए रहेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- अवसरों को भुनाएंगे. अनुकूलता रहेगी. साथीगण सहयोगी होंगे. कार्यगति बढ़ाएंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. मनोबल से भरे रहेंगे. पद प्रतिष्ठा पाएंगे.

Advertisement

शुभ अंक : 3 6 8

शुभ रंग : वासंती

आज का उपाय :  न्यायदेव शनिदेव से जुड़ीं वस्तुओं को दान दें. सहकारिता रखें. व्यक्तित्व संवारें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement