Advertisement

आज का मीन राशिफल 20 मार्च 2022 (Pisces): रविवार के दिन आज इन चीजों में ढिलाई ना बरतें, उचित समय पर कहें बात

Meen Rashifal 20 March 2022: मीन (Pisces) राशि के जातक सहजता निरंतरता और सामंजस्य से आगे बढे़ेंगे. अति उत्साह से बचेंगे. जोखिमपूर्ण कार्य न करें. अनजान पर जल्द भरोसे से बचें. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रहेंगी. अनुशासन से कार्य करेंगे. विनम्रता बढ़ाएंगे. परिजनों की सलाह सुनेंगे. संवेदनशीलता बढ़ेगी. पेशेवरों को साथ मिलेगा. स्वास्थ्य संकेतों का ध्यान रखेंगे.

जानें कैसा रहेगा मीन राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा मीन राशि वालों का आज का दिन
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:03 AM IST

मीन- बडे़ महत्व के कार्यों को दोपहर से पहले पूरा कर लें. तत्पश्चात् कार्यगति प्रभावित रह सकती है. सहजता निरंतरता और सामंजस्य से आगे बढे़ेंगे. अति उत्साह से बचेंगे. जोखिमपूर्ण कार्य न करें. अनजान पर जल्द भरोसे से बचें. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रहेंगी. अनुशासन से कार्य करेंगे. विनम्रता बढ़ाएंगे. परिजनों की सलाह सुनेंगे. संवेदनशीलता बढ़ेगी. पेशेवरों को साथ मिलेगा. स्वास्थ्य संकेतों का ध्यान रखेंगे.

Advertisement

धनलाभ-
समय प्रबंधन पर जोर बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में ढिलाई न लाएं. करियर व्यापार सामान्य रहेगा. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा. संबंधों को मजबूत बनाए रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. स्पष्टता रखेंगे. आय पूर्ववत् रहेगी. नियम से चलेंगे.

प्रेम मैत्री-
संवेदनशीलता बढ़ी हुई रहेगी. बात रखने के लिए उचित समय का इंतजार करें. भावनाओं पर अंकुश रखेंगे. संतुलित व्यवहार बढ़ेगा. संबंध मधुर रहेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल-
आत्मसम्मान का भाव बढ़ेगा. सेहत के प्रति सजगता बढ़ाएंगे. खानपान संवारेंगे. स्मार्ट वर्किंग अपनाएं. यात्रा में सजग रहें.

शुभ अंक : 1 और 2

शुभ रंग : सोने के समान

आज का उपाय : ओम् सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमो नमः का जाप करें. सूर्यदेव की पूजा करें. अर्घ्य दें. सहायता का भाव रखें.

 
ये भी पढ़ें:
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement