Advertisement

आज 26 फरवरी 2025 का मीन राशिफल (Pisces Horoscope): महाशिवरात्रि पर मीन वालों के वैभव में वृद्धि हो सकती है, ऐसा बीतेगा दिन

 प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रहेंगे.  जीतने का भाव बढ़े़ेगा.  साथीगण सहयोगी होंगे.  आर्थिक लाभ पर फोकस रहेगा. पेशेवर कार्योंं को पूरा करेंगे.

मीन राशिफल मीन राशिफल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मीन - महत्वपूर्ण कार्यों में गति आएगी.  विभिन्न योजनाएं उम्मीद के अनुरूप् बनी रहेंगी.  प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.  सभी वर्ग के लोगों से संबंध संवरेंगे.  पेशेवर सकारात्मकता बढ़ाएंगे.  व्यक्तिगत मामलो में महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.  आत्मविश्वास से भरे रहेंगे.  वाणिज्य व्यापार में शुभता बढ़ेगी.  लाभ और प्रभाव में वृद्धि बनी रहेगी.  तेजी से मामले हल करेंगे.  सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा.  अतिउत्साह में चूक करने से बचें.  साख प्रभाव बढ़त पर रहेगा.  अपनों से सामंजस्य रखेंगे.  सभी का भरोसा जीतेंगे.  विविध मामले पक्ष में रहेंगे. 

Advertisement

धनलाभ- आर्थिक समृद्धि बढ़त पर रहेगी.  प्रतिभा और प्रबंधन संवरेंगे.  प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रहेंगे.  जीतने का भाव बढ़े़ेगा.  साथीगण सहयोगी होंगे.  आर्थिक लाभ पर फोकस रहेगा.  पेशेवर कार्योंं को पूरा करेंगे.  वैभव में वृद्धि होगी.  सौदे समझौते बनेंगे.  इच्छित सफलता संभव है.  वाणिज्यिक कार्योंं में आगे रहेंगे.  लाभ बढ़त पर रहेगा.  चहुंओर सफलता के संकेत हैं.  सक्रियता बढ़ाएंगे.  नवीन मामले गति लेंगे.  साहस बढ़ेगा. 

प्रेम मैत्री- भावनात्मक लक्ष्य पूरे होंगे.  संबंधों के प्रति संवेदनशील रहेंगे.  करीबियों के साथ भ्रमण के अवसर बनेंगे.  मन की बात कह पाएंगे.  प्रियजनों को आकर्षक भेंट देंगे.  बात मजबूती से रखेंगे.  प्रेम स्नेह के प्रयासों पर जोर रहेगा.  आदरभाव बनाए रखेंगे.  संबंधों में सुधार होगा.  रिश्तों में अनुकूलन रहेगा. 

स्वास्थ्य मनोबल- रुटीन बेहतर बना रहेगा.  योजनाएं आगे बढ़ाएंगे.  स्वास्थ्य बेहतर होगा.  अनुभव का लाभ लेंगे.  व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा.  उत्साह मनोबल ऊंचा रहेगा.   

Advertisement

शुभ अंक : 1, 3 और 8  

शुभ रंग : ऐप्पल ग्रीन

आज का उपाय : देवाधिदेव महादेव शिवशंकर का रुद्राभिषेक व पूजन करें.  भगवान श्रीगणेश के दर्शन करें.  हरी वस्तुएं दान करें.  व्यवस्था पर बल रखें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement