Advertisement

आज 16 फरवरी 2022 का धनु राशिफल, माघ पूर्णिमा आज, किसी मामले में शीघ्र प्रतिक्रिया देने से बचें, मनोबल बना रहेगा

Magh Purnima Dhanu Rashifal 16 February 2022: धनु (Sagittarius) राशि के जातकों के लिए समय मध्यम बना हुआ है. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. स्वास्थ्य संकेतों पर सजग रहेंगे. रुटीन पर ध्यान देंगे. कामकाज बेहतर रहेगा. लेनदेन के मामले बढ़ेंगे. पेशेवरों का साथ रहेगा. विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. परिजनों से तालमेल बनाकर चलें. सलाह से चलेंगे. कम बोलें.

माघ पूर्णिमा आज, जानें कैसा रहेगा धनु राशि वालों का आज का दिन माघ पूर्णिमा आज, जानें कैसा रहेगा धनु राशि वालों का आज का दिन
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

धनु- साहस संपर्क से काम लेंगे. जोखिम लेने से बचें. समय मध्यम बना हुआ है. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. स्वास्थ्य संकेतों पर सजग रहेंगे. रुटीन पर ध्यान देंगे. कामकाज बेहतर रहेगा. लेनदेन के मामले बढ़ेंगे. पेशेवरों का साथ रहेगा. विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. परिजनों से तालमेल बनाकर चलें. सलाह से चलेंगे. कम बोलें.

धनलाभ-
अनुशासन बनाकर चलेंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. कागजी कार्यां में सतर्क रहेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे. आय पूर्ववत रहेगी. योजनाओं पर अमल रहेगा.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
अपनों की सलाह को महत्व देंगे. रिश्तों में मिठास रहेगी. भावनात्मक पक्ष संवरेगा. सकारात्मकता रखेंगे. शीघ्र प्रतिक्रिया से देने से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल-
दैहिक संकेतों के प्रति सतर्कता बनाए रखें. लापरवाही से बचें. मौसमी सावधानियां रखेंगे. मनोबल बना रहेगा.

शुभ अंक : 1 और 3

शुभ रंग : पीला

आज का उपाय : गणेशजी की पूजा करें. अपरिचित से दूरी रखें. विनम्र बने रहें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement