Advertisement

आज 28 फरवरी 2025 का धनु  राशिफल (Sagittarius Horoscope): धनु वालों को मनोवांछित लाभ मिलेगें, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

आज 28 फरवरी 2025 का धनु  राशिफल (Sagittarius Horoscope): धनु वालों का भाई बंधुओं से नजदीकियां बढ़ेंगी.  जन सरोकारों से जुड़ाव रखेंगे.  भव्य आयोजन में शामिल होंगे.  कार्य व्यापार बना रहेगा.  साहस पराक्रम में बेहतर करेंगे.  व्यवहार प्रभावशाली रहेगा.

Sagittarius Horoscope Sagittarius Horoscope
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

धनु - महत्व की सूचनाएं अपनों से साझा करेंगे.  भेंटवार्ता और संवाद संप्रेषण बढ़ाएंगे.  भाई बंधुओं से नजदीकियां बढ़ेंगी.  जन सरोकारों से जुड़ाव रखेंगे.  भव्य आयोजन में शामिल होंगे.  कार्य व्यापार बना रहेगा.  साहस पराक्रम में बेहतर करेंगे.  व्यवहार प्रभावशाली रहेगा.  जिम्मेदारों से सलाह बनाए रखेंगे.  सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन बनाए रखेंगे.  वाणिज्यिक गतिविधियो में रुचि दिखाएंगे.  आत्मविश्वास को बल मिलेगा.  सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की सोच रहेगी.  सामाजिक स्तर बड़ा होगा. 

Advertisement

धन लाभ - कामकाज में प्रभावशाली बने रहेंगे.  पेशेवरों का प्रदर्शन उम्दा बना रहेगा.  निसंकोच आगे बढ़ेंगे.  लाभ विस्तार बेहतर रहेगा.  मनोवांछित लाभ संभव है.  योजनानुसार आगे बढ़ेंगे.  कार्यस्थल पर समय देंगे.  संबंधों में सुधार आएगा.  सबको जोड़े रखेंगे.  व्यापार में पहल करेंगे.  सहयोग का भाव रहेगा.  यात्रा संभव है.  प्रयासों में सफल होंगे.  भरोसा बढ़ाएंगे.  विविध विषयों में तेजी आएगी.  सामंजस्य बढ़ाएंगे. 

प्रेम मैत्री- हर्ष आनंद का वातावरण रह़ेगा.  संबंधों का लाभ उठाएंगे.  रिश्तों पर ध्यान देंगे.  सुख सौख्य बनाए रखेंगे.  भेंटवार्ता में प्रभावशाली रहेंगे.  प्रियजन संग समय बिताएंगे.  मित्र सहायक होंगे.  अपनों से तालमेल बढ़ेगा.  परिवार के लोगों से संवाद बढ़ेगा.  मेहमानों का आना होगा. 

स्वास्थ्य मनोबल- वातावरण में अनुकूलन रहेगा.  व्यक्तित्व बल पाएगा.  लक्ष्य पर फोकस रखेंगे.  मनोयोग से कार्य करेंगे.  स्वास्थ अच्छा रहेगा.  सामंजस्यता बनी रहेगी. 

शुभ अंक : 1 3 और 9

Advertisement

शुभ रंग : पाइनेपल

आज का उपाय : देवी मां दुर्गाजी की पूजा वंदना करें.  चुनरी पुष्प और श्रंगार की वस्तुएं चढ़ाएं.  ओम् शुं शुक्राय नमः का जाप करें.  जनकार्य बढ़ाएं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement