Advertisement

आज 21 मार्च 2022 का वृश्चिक राशिफल: उधार के लेन-देन से बचेंगे-गेरुआ रंग शुभ, यात्रा संभव है

Tula Rashifal 21 march 2022: वृश्चिक (Scorpio) राशि के जातक नपातुला जोखिम ही उठाएं. न्यायिक कार्यों से धैर्य और अनुशासन रखें. निवेश में रुचि लेंगे. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. दूर देश के मामलों सक्रियता बढ़ाएंगे. विपक्ष से सतर्क रहेंगे. उधार के लेन-देन से बचेंगे. कामकाज तय समय में पूरा करने की सोच बनाएं. गतिशीलता रखें. जल्दबाजी में प्रतिक्रिया न दें. दिखावे से दूर रहें. पेशेवरता रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. पूर्व मामले उभर सकते हैं.

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? वृश्चिक राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

वृश्चिक- नपातुला जोखिम ही उठाएं. न्यायिक कार्यों से धैर्य और अनुशासन रखें. निवेश में रुचि लेंगे. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. दूर देश के मामलों सक्रियता बढ़ाएंगे. विपक्ष से सतर्क रहेंगे. उधार के लेन-देन से बचेंगे. कामकाज तय समय में पूरा करने की सोच बनाएं. गतिशीलता रखें. जल्दबाजी में प्रतिक्रिया न दें. दिखावे से दूर रहें. पेशेवरता रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. पूर्व मामले उभर सकते हैं.

Advertisement

धनलाभ- साहस पराक्रम बेहतर रहेगा. वाणिज्यिक कार्य बनेंगे. प्रबंधन में प्रभावशाली रहेंगे. खर्च पर अंकुश बनाए रखें. अनुबंधों में स्मार्ट डिले की नीति रखें. व्यवसायिक प्रयास फलेंगे. लाभ सामान्य रहेगा. महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त होंगे. कार्य विस्तार के अवसर रहेंगे.

प्रेम मैत्री- भावनात्मक कार्यों में सजगता सहजता बढ़ाएं. अपनों के लिए प्रयासरत रहेंगे. रिश्ते संवार पाएंगे. संबंधों को महत्व देंगे. जिम्मेदारी से बात रखें. मित्र साथ निभाएंगे. प्रेम में सहज रहें.

स्वास्थ्य मनोबल- शारीरिक संकेतों की अनदेखी से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. सजगता रखें. अनुशासन बढ़ाएं. यात्रा संभव है. रोग उभर सकते हैं.

शुभ अंक : 2 और 3    

शुभ रंग : गेरुआ

आज का उपाय: शिव परिवार का पूजन वंदन करें. दान धर्म बढ़ाएं. वचन निभाएं. नीति-नियम से चलें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement