Advertisement

आज 26 जनवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल: अनजान लोगों से सतर्क रहें, समय का प्रबंधन रखें

Vrishchik Rashifal 26 January 2022: वृश्चिक (scorpio) राशि के जातक रिश्ते निभाएंगे. न्यायिक मामले उभर सकते हैं. विवादों से बचें. कारोबार सामान्य रहेगा. अनजान लोगों से सतर्क रहें. लापरवाही से बचें. दूर देश के मामले संवरेंगे. लेन देन में सतर्कता बरतें. स्मार्ट डिले की नीति रखें. मितभाषी रहें.

जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

वृश्चिक- योजनाओं में गति आएगी. निवेश कार्यां में रुचि लेंगे. रिश्ते निभाएंगे. न्यायिक मामले उभर सकते हैं. विवादों से बचें. कारोबार सामान्य रहेगा. अनजान लोगों से सतर्क रहें. लापरवाही से बचें. दूर देश के मामले संवरेंगे. लेन देन में सतर्कता बरतें. स्मार्ट डिले की नीति रखें. मितभाषी रहें.

धनलाभ-
बजट से चलेंगे. खर्च और निवेश बढ़ेंगे. कामकाज में प्रभावी बने रहेंगे. प्रबंधन सहयोगी रहेगा. अवसरों को भुनाएंगे. अपनों की सलाह का सम्मान करें. रुटीन बेहतर रखें.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
निजी संबंधों में सहज रहेंगे. रिश्ते बनाए रखेंगे. प्रेम के मामलों में जल्दबाजी से बचें. मित्र संबंध मजबूत होंगे. समय का प्रबंधन रखें.

स्वास्थ्य मनोबल-
सेहत सामान्य रहेगी है. भार उठाने से बचें.यात्रा टालें. मौसम का ध्यान रखें. नियम मानें.

शुभ अंक : 2 और 3

शुभ रंग : हरा

आज का उपाय : भगवान गणेश और हनुमानजी का पूजन करें. लोभ और दिखावे से बचें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement