Advertisement

आज 17 मार्च 2022 का वृश्चिक राशिफल (Scorpio): आर्थिक सफलता मिलेगी, आज इन भगवान की करें पूजा

vrishchik Rashifal 17 march 2022: प्रबंधन के कार्य बनेंगे.पैतृक पक्ष से लाभ होगा.प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.सेवा क्षेत्र में बेहतर करेंगे.योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.आर्थिक सफलता मिलेगी.संबंधों का लाभ मिलेगा.सक्रियता से काम लेंगे.बड़ा सोचेंगे.प्रभावशाली बने रहेंगे.

आज का राशिफल आज का राशिफल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

वृश्चिक- सहज संवाद और कामकाजी वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे.वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. प्रबंधन के कार्य बनेंगे.पैतृक पक्ष से लाभ होगा.प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.सेवा क्षेत्र में बेहतर करेंगे.योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.आर्थिक सफलता मिलेगी.संबंधों का लाभ मिलेगा.सक्रियता से काम लेंगे.बड़ा सोचेंगे.प्रभावशाली बने रहेंगे.

धन लाभ- प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे.साक्षात्कार में सफल होंगे.व्यवस्था को बल देंगे.सबको साथ लेकर चलेंगे.नीति नियम का पालन रखेंगे.वाणिज्यिक मामलों में सफलता पाएंगे.प्रगति बनी रहेगी.व्यापार मजबूत होगा.

Advertisement

प्रेम मैत्री- प्रियजनों का ध्यान रखेंगे.व्यक्तिगत मामलों में रुचि लेंगे.करीबी प्रसन्न रहेंगे.सुख सौख्य बढ़ेगा.भरोसा जीतेंगे.मित्र साथ देंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.रहन-सहन संवरेगा.मनोबल बढ़ेगा.सहजता से कार्य करेंगे.उत्साह रखेंगे.

शुभ अंक : 2 और 3  

शुभ रंग : स्वर्ण के समान

आज का उपाय : भक्त प्रह्लाद का स्मरण रखें.ओम् नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें.देव स्थल जाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement