Advertisement

Shukra Ast 2022: 4 जनवरी को अस्त हो रहे शुक्र, 10 दिन संभलकर रहें 9 राशि के जातक

Shukra Ast 2022 Date: किसी भी ग्रह की अस्त अवस्था उस समय आती है, जब कोई भी ग्रह सूर्य के साथ युति करते हुए किसी विशेष राशि में पहुंचता है. सूर्य के प्रभाव से उस ग्रह की चमक फीकी पड़ जाती है. साफ शब्दों में समझें तो शुक्र ग्रह के मुख्य कारकत्वों में कमी आ जाती है और वे शक्तिहीन हो जाते हैं. अब 4 जनवरी 2022 को शुक्र धनु राशि में अस्त होने जा रहे हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर दिखाई देगा.

Shukra Ast 2022 Date Shukra Ast 2022 Date
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • 3 राशियों के लिए फलदायी साबित होगी ये स्थिति
  • 14 जनवरी तक इसी स्थिति में रहेंगे शुक्र देव

Venus set in Sagittarius 2022: गुरु द्वारा शासित धनु राशि में 4 जनवरी 2022 की सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर शुक्र अस्त की अवधि शुरू होगी. शुक्र इस अवस्था में 10 दिन तक यानि 14 जनवरी की सुबह 5 बजकर 29 मिनट तक रहेंगे. धनु राशि में शुक्र अस्त होकर सूर्य के करीब पहुंच जाएंगे, जिसकी वजह से प्रेमी जातकों के जीवन में उथल पुथल रहेगी साथ ही विवाह के बंधन में बंधना आदि जैसे शुभ कार्यों के लिए ये अवधि अनुकूल नहीं होगी. वहीं शुक्र की ये अवस्था सभी 12 राशियों के जातकों को प्रभावित करेगी. ज्योतिष के अनुसार 9 राशियों को शुक्र की इस अवस्था के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं कि  शक्तिविहीन शुक्र आप की राशि पर क्या प्रभाव डालेंगे.

Advertisement

मेष (Aries): करियर के लिहाज़ से भी कार्यक्षेत्र पर काम का दबाव होगा और आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सही प्रशंसा नहीं मिलेगी, जिससे आप काफी असंतुष्ट दिखाई देंगे. वहीं व्यापार कर रहे जातकों को भी शुक्र देव अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ व्यावसायिक संबंधों से जुड़े कुछ कष्ट देने के योग बनाएंगे.
 
वृषभ (Taurus):
इस अवधि में कार्यक्षेत्र पर आपको अपने वरिष्ठों के साथ संबंधों में कष्ट होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और इसके चलते आपको उनका सहयोग न मिलने से काफी परेशानी होगी. जो जातक व्यापार से जुड़े है उनके लिए भी परिस्थितियां अधिक अनुकूल रहने के संकेत नहीं हैं.

मिथुन (Gemini): शुक्र का ये प्रभाव कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से आपको अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों से प्रशंसा मिलने के योग बनाएगा.  यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो अच्छा मुनाफ़ा कमाने और अपने व्यापार में विस्तार करने के लिए यह समय अधिक उत्तम रहने वाला है.

Advertisement

कर्क (Cancer): नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि कष्टदायक सिद्ध होगी, क्योंकि इस समय कार्यस्थल पर आपको बॉस व वरिष्ठ अधिकारियों से संबंधित कई प्रतिकूल परिस्थितियों से दो-चार होना पड़ सकता है. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो उच्च स्तर का मुनाफ़ा हासिल करने में आपको समस्या आने की आशंका रहेगी. 

सिंह (Leo): करियर के लिहाज़ से आपको कुछ अवांछित यात्रा या किसी प्रकार के स्थानान्तरण का सामना भी करना पड़ सकता है और इससे आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में बाधा आएगी. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो भी आपको इस समय अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना असंभव सा प्रतीत हो सकता है.
 
कन्या (Virgo): आप कार्यक्षेत्र पर अपने काम में अच्छा प्रदर्शन देंगे और इससे आपकी मेहनत को सही प्रोत्साहन भी मिल सकेगा. कई जातक इस कारण कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करते हुए अच्छा प्रमोशन भी हासिल करेंगे.

तुला (Libra): नौकरीपेशा जातकों पर इस समय अतिरिक्त दबाव रहेगा और ये दबाव ही आपके लिए चिंता का बड़ा कारण रहने वाला है. यदि आप व्यवसाय करते हैं तो भी ये समय आपको उच्च लाभ नहीं होने के योग बनाएगा.

वृश्चिक (Scorpio):आप कार्यक्षेत्र पर अपने कार्य को पूरा करने में असमर्थ रहेंगे और यही आपके लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण रहने वाला है. यदि आप व्यवसाय में हैं तो भी आप मुनाफे से संबंधित उच्च परिणाम प्राप्त करने में असक्षम रहेंगे. कई जातकों को व्यापार में कुछ हानि भी संभव है.

Advertisement

धनु (Sagittarius): कार्यक्षेत्र पर काम का अधिक दबाव होगा और साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध कुछ बिगड़ सकते हैं, जिसके कारण आप कड़ी मेहनत व अच्छा प्रदर्शन देने के बावजूद भी कार्यस्थल पर सही मान-सम्मान हासिल नहीं कर सकेंगे और इससे आपका मानिसक तनाव भी बढ़ सकता है.
 
मकर (Capricorn):
कार्यस्थल पर काम का उच्च दबाव आपकी चिंता बढ़ाएगा. वहीं व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए इस अवधि में धैर्य रखना ही सबसे अधिक बेहतर विकल्प रहने वाला है. क्योंकि ये समय आपको कोई बड़ी सफलता दिलाने के लिए उम्मीद से कम अनुकूल रहने वाला है.
 
कुंभ (Aquarius): नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे और इससे उन्हें खुशी की अनुभूति भी होगी. साथ ही कार्यस्थल पर आप जो भी काम करेंगे वो सफल होने से आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मान-सम्मान, प्रोत्साहन और पदोन्नति भी संभव है.
 
मीन (Pisces):
नौकरीपेशा जातकों पर अपनी नौकरी का अधिक दबाव होगा और साथ ही बॉस व अधिकारी भी उनकी समस्या बढ़ाने का कार्य करेंगे. यदि आप व्यापार करते हैं तो भी आपको अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है. क्योंकि ये समय आपको व्यापार से संबंधित कुछ हानि होने की स्थिति बनाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement