
Surya Gochar 15 March 2022: वेदों में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है. वैदिक काल में आर्य सूर्य को ही सारे जगत का कर्ता धर्ता मानते थे. पुरुष की कुंडली में सूर्य पिता का प्रतिनिधित्व करता है वहीं, महिलाओं की कुंडली में सूर्य पति को दर्शाता है. सूर्य की दिशा पूर्व है. सबसे अधिक बली होने पर यह राजा का कारक माना जाता है. सूर्य के मित्र चन्द्र मंगल और गुरु हैं. शत्रु शनि और शुक्र हैं. 15 मार्च 2022 को सूर्य मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य के मीन राशि में गोचर का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं सूर्य के मीन राशि में गोचर का समय और राशियों पर इसका प्रभाव-
सूर्य के मीन राशि में गोचर का समय-
मीन राशि में सूर्य का गोचर 15 मार्च 2022 को सुबह 12 बजकर 31 मिनट पर होगा. सूर्य इस राशि में 14 अप्रैल 2022 तक रहेंगे इसके बाद इसी दिन , सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे. जब सूर्य मेष तथा तुला राशि पर रहते हैं तो दिन और रात समान रहते हैं. जब सूर्य वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशियों में रहते हैं तो रात एक-एक मास में एक-एक घड़ी बढ़ती जाती है और दिन घटते जाते हैं. वहीं, जब सूर्य वृश्चिक, मकर, कुम्भ, मीन ओर मेष राशि में रहते हैं तो दिन प्रति मास एक-एक घड़ी बढ़ता जाता है तथा रात कम होती जाती है.
सूर्य के मीन राशि में गोचर से राशियों पर पड़ेगा ये प्रभाव-
मेष राशि- अगर आप विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा. वहीं, जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह समय काफी अच्छा माना जा रहा है. इस दौरान पढ़ाई पर आपका काफी ध्यान रहेगा और लक्ष्य पर आपका फोकस बना रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है. अगर आप नई नौकरी तलाश रहे हैं तो भी आपको काफी फायदा मिलने वाला है. इस दौरान कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें. यह समय निवेश के लिए शुभ नहीं हैं. इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है ऐसे में नियंत्रण रखने की कोशिश करें. बच्चों की सेहत का ख्याल रखें. धार्मिक गतिविधियों की ओर झुकाव रहेगा. आत्मविश्वास की कमी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर लाभकारी रहने वाला है. अचानक ही कहीं से लाभ मिलने की उम्मीद है. किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए यह समय काफी अच्छा है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है. इस दौरान पढ़ाई में आपको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम प्राप्त नहीं होगा. पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. व्यापार में आपको अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है. आप इस दौरान कुछ अच्छे व्यावसायिक संबंध बनाने में भी सफल रहेंगे. इस दौरान बड़ों के साथ आपके संबंध कुछ अच्छे नहीं रहेंगे. ऐसे में रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खान-पान का खास ख्याल रखें.
मिथुन राशि- इस राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा साबित होगा. इस दौरान आपको मेहनत और प्रयासों का अच्छा फल प्राप्त होगा. साथ ही आपके काम को सराहा जाएगा. आप समयसीमा से पहले अपने कार्यों को पूरा करेंगे. साथ ही सहकर्मियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे जातकों को इस समय लाभ प्राप्त होने संभावना है. इस दौरान आप इंटरव्यू में सफल हो सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों और बॉस के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. छोटे भाई-बहनों के साथ समय अच्छा बीतेगा. आप अपनी इच्छाशक्ति में वृद्धि महसूस करेंगे. भाई बहनों के साथ यात्रा की योजना बना सकते हैं.
कर्क राशि- इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर सकारात्मक रहेगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. आप इस समय कार्यस्थल पर अपनी काबिलियत साबित करेंगे. नई चुनौतियों की जिम्मेदारी लेंगे. व्यवसाय में विस्तार के लिए यह समय अनुकूल है. इस दौरान उच्च अधिकारियों का आपको सहयोग प्राप्त होगा. इस दौरान आपका व्यक्तिगत जीवन अच्छा रहेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग बनेंगे. धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं. धार्मिक गतिविधियों और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
सिंह राशि- नौकरीपेशा लोगों को इस समय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको इस समय अपनी नौकरी को लेकर असुरक्षा महसूस हो सकती है. नौकरी बदलने के लिए यह समय अच्छा नहीं है. शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा साबित नहीं होगा. निवेश करते समय सतर्कता बरतें. इस दौरान आपका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा रहेगा. इस समय आप अपनी आमदनी को लेकर काफी चिंतित रह सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से आप कमजोरी महसूस कर सकते हैं.
कन्या राशि- सूर्य के गोचर का इस राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े लोगों पर काम का बोझ बढ़ेगा. साझेदारी में व्यवसाय करने वाले लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है. नौकरीपेशा जातकों का अपने बॉस या वरिष्ठों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. जीवनसाथी से इस दौरान संबंध अच्छे नहीं रहेंगे.
तुला राशि- नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा साबित होगा. इस दौरान आपकी अपने काम में पकड़ अच्छी रहेगी. सहकर्मी आपके काम की सराहना कर सकते हैं. फ्रेशर लोग जो इस समय नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अच्छा साबित होगा. आप अपने लक्ष्य पर फोकस करेंगे और आपको सफलता भी प्राप्त होगी. इस दौरान तुला राशि के जातकों को कानूनी मामलों का सामना करना पड़ सकता है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा. पढ़ाई के प्रति एकाग्रता में बढ़ोतरी होगी. आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. छोटे-मोटे पारिवारिक झगड़े हो सकते हैं, ऐसे में वाणी पर नियंत्रण रखें.
वृश्चिक राशि- इस राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा. इस दौरान आपको नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करेंगे. शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों के लिए यह समय फलदायी साबित हो सकता है. वृश्चिक राशि से जुड़े छात्र इस दौरान पढ़ाई में एकाग्रता महसूस करेंगे. परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. प्रेमी जोड़ों के लिए यह समय अच्छा साबित नहीं होगा. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से आपको इस समय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. खान-पान का विशेष रूप से ध्यान रखें.
धनु राशि- सूर्य का यह गोचर इस राशि के लोगों के लिए मिलाजुला साबित होगा. पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय काफी फलदायी होगा. इस दौरान आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा. प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा. नौकरीपेशा लोगों पर इस दौरान वर्कलोड़ काफी ज्यादा रहेगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. घर में छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े आदि हो सकते हैं.
मकर राशि- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान कई समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है. इस समय आपका स्वभाव काफी गुस्सैल रह सकता है. इस समय पिता के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं और आप उनके द्वारा दी गई सलाह को नजरअंदाज कर सकते हैं. छोटे-भाई बहनों के साथ भी आपके संबंध बिगड़ सकते हैं.
कुंभ राशि- इस दौरान कुंभ राशि के पेशेवर जातकों का सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. इसके अलावा पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय अच्छा साबित नहीं होगा. इस दौरान आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में व्यवसाय से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय सावधानी बरतें. निवेश करने के लिए यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहने की संभावना है. जीवनसाथी की तलाश कर रहे लोगों के लिए भी यह समय अच्छा साबित होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से इस दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि- इस गोचर के दौरान मीन राशि के जातकों पर मिश्रित परिणाम देखने को मिलेंगे. नौकरीपेशा और सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा. इस दौरान आपको योग्यता साबित करने के कई मौके मिलेंगे. ऐसे में आलस से बचें वरना आपका काम देर से पूरा होगा. इस दौरान आपके स्वभाव में अहंकार देखा जा सकता है. आप दूसरों की सलाह को नजरअंदाज कर सकते हैं. आपका रवैया वैवाहिक जीवन में शांति को भंग कर सकता है. इस दौरान आपको संबंधों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें.