Advertisement

टैरो राशिफल 03 अप्रैल 2025: मकर राशि वालों का ऐसा रहेगा दिन, इस जगह होगा खूब लाभ

Tarot horoscope 03 April 2025: आपकी किसी कमजोरी जिसको लेकर आपके विरोधी आपका फायदा उठा सकते हैं. इस कमजोरी को दूसरों के लिए फायदेमंद साबित ना होने दें हो सकता हैं कि वे आपके कार्यों में परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं. आ रही कठिन परिस्थितियों का सामना करने को तैयार रहिए. कुछ समय पूर्व मिले विवाह प्रस्ताव पर सहमति देने से पूर्व उसके अच्छे से जांच पड़ताल कर लें.

दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards:- Three of swords
आपकी किसी कमजोरी जिसको लेकर आपके विरोधी आपका फायदा उठा सकते हैं. इस कमजोरी को दूसरों के लिए फायदेमंद साबित ना होने दें हो सकता हैं कि वे आपके कार्यों में परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं. आ रही  कठिन परिस्थितियों का सामना करने को तैयार रहिए. कुछ समय पूर्व मिले विवाह प्रस्ताव पर सहमति देने से पूर्व उसके अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. प्रेम संबंध में छल होने की संभावना बन रही हैं. हो सकता हैं कि आपका प्रिय आपके जगह किसी और के लिए प्रेम महसूस कर रहा हो. सच्चाई सामने आने पर आपको काफी दुख होगा. अपने आप को कमजोर मत पड़ने दीजिए. ईश्वर का शुक्रिया कीजिए. जिससे समय रहते सारी बात आपके सामने आ गई. अगर रिश्ते में किसी तरह की कड़वाहट चल रही हैं. तो उसे सुलझाने का प्रयत्न करें. व्यवसाय में साझेदार के साथ मतभेद हो सकते हैं. कोशिश करें इसका असर व्यवसाय पर ना पड़े.

Advertisement

स्वास्थ्य: छाती में रुक रुक कर ही रहे दर्द को लेकर चिंतित हो सकते है.ह्रदय रोग की संभावना से बनी हुई है.गर्भवती महिलाएं अपने खानपान पर ध्यान दे.

आर्थिक स्थिति: घर पुनर्निर्माण में आ रहे खर्चे से परेशान हो सकते है.व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें.

रिश्ते: अतीत से आया कोई रिश्ते को लेकर चिंतित हो सकते है.प्रिय से अनबन बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement