
मीन (Pisces):-
Cards:-Six of swords
पुराने अनुभवों की कड़वाहट मन की स्मृतियों में बार-बार आकर आपके अंदर एक भय उत्पन्न कर रही है, जिसके चलते कार्य क्षेत्र में असफलता का सामना करना पड़ सकता है. आपके किसी प्रिय मित्र या करीबी परिजन के साथ अपनी समस्याओं पर बातचीत करना आपको मानसिक रूप से राहत पहुंचा सकता है. वर्तमान स्थान से कहीं दूर जाकर जीवन की नई शुरुआत करने की आपने अपने जीवनसाथी के साथ सोचा है. नौकरी में पदोन्नति मिलने के साथ ही स्थानांतरण की इच्छा भी उच्च अधिकारियों के सामने रख सकते है. यदि किसी समस्या का सही समाधान नहीं मिल पा रहा है तो थोड़े धैर्य और विश्रांति पर स्वयं को केंद्रित करें. कड़वे अनुभव के बाद अच्छे वातावरण की तलाश का उत्साह जीवन में नई ऊर्जा लेकर आ सकता है. कार्य के चलते कई यात्राएं करना पड़ सकती है. इन यात्राओं में काफी शारीरिक थकान का अनुभव करेंगे. इस यात्रा के दौरान कोई नया प्रेम संबंध शुरू होने की संभावना बनती नजर आ रही है.
स्वास्थ्य: यात्राओं के बीच में अपने खानपान और नियमित दिनचर्या का संतुलन बनाए रखें. कार्य के साथ आवश्यक विश्राम अधिक ऊर्जावान बनाता है.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर परेशान हो सकते हैं. कहीं किसी मित्र ने आपको व्यवसाय में साझेदारी का प्रस्ताव दिया है.
रिश्ते: प्रिय के परिजनों का इस विवाह के खिलाफ होना उसके विवाह करने के निर्णय को असमंजस्य में डाल सकता है. उसके साथ खड़े होने का विश्वास उसे दिलाएं.