
.सिंह (Leo):-
Cards:- Knight of wands
अधीरता स्वभाव में भरी हुई है.किसी भी कार्य को करते ही परिणाम की प्रतीक्षा करने लगते है.धैर्य और संयम के साथ कोई भी मित्रता नहीं है.इसी जल्दबाजी के चलते कई बार कुछ कार्यों में पर्याप्त सफलता नहीं प्राप्त कर पाए है.फिर भी अपनी उन बातों से कोई सबक नहीं लिया है.प्रेम संबंध में सब कुछ चट मांगनी और पट ब्याह की सोच बनाना काफी मुश्किल हो गया है.प्रिय के परिजनों ने अभी इस रिश्ते पर सोचने के लिए समय लिया है.जिसके चलते मन में बेचैनी बढ़ रही है.कार्य क्षेत्र में किसी दूसरे स्थान पर जाकर किसी योजना पर काम करने की जिम्मेदारी आपको प्राप्त हुई है.कैसे इस कार्य को नए लोगों के साथ पूरा कर पाएंगे,ये सोचकर काफी परेशान हो सकते है.हालांकि उच्च अधिकारियों ने आपको आश्वासन दिया है कि सभी लोग आपके साथ बेहतर व्यवहार करेंगे.संतान के साथ समय व्यतीत करना एक सुखद अनुभव रहा है.
स्वास्थ्य: कार्य को पूरा करने के चक्कर में खानपान में अनियमितता बनी हुई है.जिसके चलते पाचन संबंधी परेशानी हो रही है.
आर्थिक स्थिति: कहीं विदेश भ्रमण की तैयारी कर रहे है.धन का निवेश सोच समझकर करेंगे.
रिश्ते: मित्रों के साथ मुलाकात हो सकती है.जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तनाव आ रहा है.