
धनु (Sagittarius):- Cards:-Ace of swords
कुछ लोगों के साथ आपके रिश्तों में बदलाव आने लगा है. जो लोग पहले आपके साथ गैरों की तरह व्यवहार करते आए है. आज वो धीरे-धीरे इस दूरी को कम कर रहे है. आप इस बात को लेकर थोड़े अचंभित हो सकते है. किसी नए कार्य की शुरुआत जीवन में हलचल ले आई है. काफी प्रयासों के बाद मिली सफलता ने आपके विचारों में सकारात्मकता और उमंग का संचार कर दिया है. मित्र और परिजन सभी इस उपलब्धि पर काफी खुश है. प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त होने की पूरी संभावना है. नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है.
किसी नए रिश्ते की शुरुआत रुके हुए जीवन को गति देगी. अतीत में किसी प्रिय को खोने के दर्द से बाहर निकलेंगे. अपने विचारों पर नियंत्रण रखें. बोलने से पहले शब्दों का चयन सामने वाले के अनुसार करें. अति उत्साह में कभी कुछ गलत बोल देना आपको कटघरे में खड़ा कर सकता है. मतलबी लोगों की मित्रता से दूर रहें. अपनी निजी बातें अन्य लोगों के साथ साझा न करें. रिश्तों की गरिमा बनाए रखे.
स्वास्थ्य: पानी बदलने से पेट में दर्द की शिकायत कर सकते है. नई जगह पर खानपान का ध्यान रखें.
आर्थिक स्थिति: किसी से कीमती वस्तु या अच्छी धनराशि उपहार में मिल सकती है. व्यर्थ के खर्चे न करें.
रिश्ते: किसी प्रिय व्यक्ति से दूर हो सकते है. अपनी चिड़चिड़ाहट और क्रोध पर काबू रखें.