
कर्क (Cancer):- Cards:- Judgement
आपने किसी के सहायता काफी समय पहले उसकी जरूरत के समय की थी. अचानक से उससे मुलाकात हो सकती है. सामने वाला किसी नए कार्य में आपके साथ साझेदारी का प्रस्ताव लेकर आ रहा हैं. पूर्व के अच्छे कर्मों का प्रतिफल अब आपको इस लाभ के रूप में मिलता नजर आ सकता हैं. लंबे समय से किसी करीबी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान चले आ रहे हैं. अब आपको इस परेशानी से थोड़ी राहत मिलने की आशा नजर आ रही है. जीवनसाथी का कटु व्यवहार सभी परिजनों को अखर रहा है. इस वजह से कोई भी उससे बात नहीं कर रहा हैं. आगे बढ़कर उसको समझाने का प्रयास कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में किसी योजना को लेकर आपको सफलता की काफी उम्मीद है. जल्द ही आप अपने लिए कार्य क्षेत्र में अपने लिए अच्छी जगह बनाते नजर आएंगे. संतान की उच्च शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान प्राप्ति को लेकर चिंतित हो सकते हैं. परिवार में किसी विवाद के चलते तनाव का वातावरण बना हुआ है. कोशिश करें कि किसी भी विवाद का हिस्सा न बने.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. छोटी मोटी परेशानियों को नजरंदाज न करें.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया उधार वापस न मिलने से मन में चिंता बढ़ी हुई है. जीवनसाथी की फिजूलखर्ची को नियंत्रित कर सकते हैं.
रिश्ते: किसी करीबी व्यक्ति के साथ लड़ाई हो सकती है. सामने वाला आपको लगातार परेशान करने की नीयत बनाएं हुए हैं.