
मेष (Aries):-
Cards:-Eight of cups
जो सुविधाएं और संसाधन आपको उपलब्ध है. उन पर आपका ध्यान ही नही जा रहा है. पूर्व में हुए किसी सदमे ने आपको इतना विचलित कर दिया है. कि आप अभी सभी बातों से दूर रहकर अध्यात्म की तरफ झुकाव महसूस कर सकते है. कई बार जब हम अपने वंचित लक्ष्य तक नही पहुंच पाते. तो हमारी सोच पलायनवादी होने लगती है. विपरीत और कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए भी आपकी महत्वाकांक्षा पूर्ण होगी हो सकता है.
आपको काफी धन लाभ ही प्राप्त हो यदि आपकी मानसिक स्थिति निराशावादी को चली है. तो अपने विचारों पर नियंत्रण रखें. माना कि वक्त अभी प्रतिकूल है. पर जल्द ही सब कुछ आपके पक्ष में होता हुआ नजर आएगा. कई बार जब कोई व्यक्ति सभी तरह से दु:खी और निराश हो जाता है. अचानक से उसकी मनचाही मुराद पूरी हो जाती है. तथा अपनी हिम्मत ना हारे और अपने परिश्रम को कम न होने दे.
स्वास्थ्य: ऊंचाई से उतरते समय मोच लगने की संभावना है. किसी भी तरह ऐसे कार्य को अंजाम न दें. जिसमें आपको चोट लग सकती हो.
आर्थिक स्थिति: अचानक से कहीं से धन लाभ हो सकता है. किसी को काफी समय पूर्व दिया गया धन वापस मिलने की भी उम्मीद बन रही है. संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित हो सकते है.
रिश्ते: कुछ लोगों की मानसिकता स्वार्थ से भरी हुई है. वे लोग अपने कार्य को सफल बनाने के लिए दूसरे को परेशान करने में पीछे नहीं हटते. ऐसे लोगों से दूर रहने में आपकी भलाई हैं