Advertisement

Tarot Rashifal 18 March 2025 Vrischik(Scorpio): वृश्चिक वालों को परिवार के साथ यात्रा करने का मिलेगा मौका, अचानक से होगी धन की प्राप्ति

नौकरी में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. बिना जांचे किसी को उधार ना दे. दूसरों की देखा देखी फिजूल खर्ची ना करें.

दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards :- Two of wands 
 आगे आने वाली सभी चुनौतियों का सामना का डटकर सामना करने के लिए खुद को तैयार कर सकते है.नई नौकरी की तलाश पूरी होने जा रही हैं.विचारों की अधिकता के चलते काफी दुविधा हो सकती है. आगे बढ़ने के  लिए काफी मेहनत करना होगी.नौकरी में उच्च अधिकारी ने काफी मनमानी शुरू कर सकते है.जिसके चलते नए नियमों को सभी के ऊपर लागू करने की सूचना मिल रही हैं.किसी योजना पर कार्य करते हुए किसी नई योजना की जिम्मेदारी भी मिल सकती हैं.आप एक कार्य को लेकर तो निश्चिंत है.पर साथ ही मिले दूसरे कार्य को लेकर दुविधा हो सकती हैं.विदेश में नौकरी करने की इच्छा लंबे समय से मन में चली आ रही है.अभी तक कुछ भी पूरा नहीं हो पा रहा था. जल्द ही सारी स्थितियां सुधार सकती है.और आपकी इच्छा पूरी हो जायेगी. अगर किसी कार्य की योजना को लेकर काफी दुविधा महसूस हो रही है.तो किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार विमर्श करके अपनी दुविधा का हल ढूंढ सकते है. कोई भी कार्य बिना मेहनत के पूरा नहीं हो सकता है.

Advertisement

स्वास्थ्य : सिरदर्द की समस्या से परेशान रह सकते है.पाचन संबंधी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.

आर्थिक स्थिति: नौकरी में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. बिना जांचे किसी को उधार ना दे. दूसरों की देखा देखी फिजूल खर्ची ना करें.

रिश्ते : रिश्तों को लेकर चिंता हो सकती है. पैसों के ऊपर चला आ रहा मतभेद सुलझ सकता है. परिजनों के साथ समय व्यतीत कर सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement