Advertisement

टैरो राशिफल 19 दिसंबर 2024: कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी, जानें क्या कहते हैं आपके टैरो कार्ड

Tarot horoscope 19 दिसंबर 2024: कहीं अटका हुआ पैसा अब वापस मिलने की उम्मीद मिली है. सामने वाले ने जल्द ही आपका पैसा वापस देने का वादा किया है. कार्य क्षेत्र में कुछ नए और लुभावने अवसर आते दिख रहे है.जिनसे व्यवसाय को अच्छी गति मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी सुधार सकती है. आप और आपके मित्र ने मिलकर किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना पर कार्य कर रहे है.

टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कर्क (Cancer):-

Cards:- Ace of pentacles

अचानक से पारिवारिक संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा मिलने की सूचना मिलने से मन प्रसन्नचित है. ये आपके लिए अप्रत्याशित सूचना है. अपने इस लाभ को लेकर नए कार्यों की रूपरेखा बना सकते है. अपने व्यवसाय के विस्तार को लेकर  इच्छा लंबे समय से मन में बनी हुई थी. इसके लिए ऋण प्राप्ति के प्रयास कर सकते है. परिणाम स्वरूप आर्थिक स्थिति में सुधार होता हुआ दिखा सकता है. कहीं  अटका हुआ पैसा अब वापस मिलने की उम्मीद मिली है. सामने वाले ने जल्द ही  आपका पैसा वापस देने का  वादा किया है. कार्य क्षेत्र में कुछ नए  और लुभावने अवसर आते दिख रहे है.जिनसे व्यवसाय को अच्छी गति मिलेगी औरआर्थिक स्थिति भी  सुधार सकती है. आप और आपके मित्र ने मिलकर किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना पर कार्य कर रहे है.आपके लिए एक अच्छा विवाह प्रस्ताव आ रहा है. आने वाला प्रस्ताव एक अच्छे रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते है. किसी संपत्ति पर चलता हुआ विवाद अब आपके पक्ष में होता हुआ नजर आ रहा है. इस जीत से सभी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे है. आने वाले समय में  आर्थिक  स्थिति में अच्छा खासा बदलाव आता हुआ नजर आएगा.

Advertisement

स्वास्थ्य : अनियमित दिनचर्या और असंतुलित भोजन के चलते पाचन संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. खान-पान और पर्याप्त नींद का विशेष ध्यान रखिए.

आर्थिक स्थिति: ईश्वर ने जैसे धन प्राप्ति  का रास्ता आपके लिए सुगम कर दिया है. ऐसी ही सोच आपके जीवन में आ रही है. आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव महसूस होगा. चारों तरफ से धन की आवक अच्छी हो रही है.

रिश्ते : मनचाहे जीवनसाथी से मुलाकात का अवसर मिल सकता है. इस रिश्ते को विवाह में तब्दील करने की सहमति दोनों के परिजन पूर्व में ही दे चुके हैं. जीवनसाथी के साथ किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement