Advertisement

Tarot Rashifal 18 March 2025 Makar (Capricorn): मकर राशि वाले व्यर्थ के तनाव से दूर रहने का प्रयास कीजिए, विवाद में उलझने से बचें

जीवनसाथी के किसी पुराने मित्र से मुलाकात काफी उत्साहित कर सकती हैं.परिजनों के साथ किसी रमणीक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं.

दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards :- The Devil
खुद को सबसे बेहतर समझते आए हैं.जिसके चलते एक अहंकार मन में जगह बना रहा है.ये अहंकार खूबसूरती,असीमित ज्ञान या अधिक धनी होने के कारण भी हो सकता है.किसी कार्य को शुरू करने से पूर्व उससे संबंधित जानकारी के प्रति अनभिज्ञ रहने की आदत कभी भी बड़ी परेशानी में डाल सकती है.कई बातों को जानबुझकर नजरंदाज करते आए है.अपने अहंकार और हठ दोनों को महत्व देते आए है.इन दोनों आदतों को खुद से दूर रखें.कार्य क्षेत्र में अपने मनोबल से हमेशा सफल होते आए है.और इसी बात का अहंकार आपको दूसरों से दूर ले जा सकता है.किसी बात को लेकर सजग रहने के लिए अंतर्मन बार बार संकेतों के रूप में संदेश दे रहा है.यह ईश्वर को चेतवानी हो सकती है.आप इन बातों को अनसुना करके अपने लिए बड़ी मुसीबत को खड़ी कर सकते है.सभी को खुद से छोटा समझने की कोशिश लोगों से दूर करती जा रही है. किसी गलत निर्णय के चलते काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक हानि के साथ मान सम्मान की भी हानि होने की संभावना बनती नजर आ रही है.अपने व्यवहार को  लचीला और नम्र बनाए. ऐसे लोग जो आपके लिए परेशानियां बढ़ा सकते हैं.उनसे दूर रहना किसी भी परेशानी को न आने देने का सबसे अच्छा उपाय हो सकता हैं.दूसरों की बातों को हमेशा अनसुना करने की  आदत आपको बदलने की जरूरत है. कई बार बातें हमारे हित में हो सकती हैं. किसी के उकसाने पर व्यर्थ के विवाद में उलझ सकते है.बिना बात की सच्चाई जांचे आगे बढ़ना रिश्तों में दूरियां ला सकता है.

Advertisement

स्वास्थ्य :  व्यर्थ के तनाव और चिंता से दूर रहने का प्रयास कीजिए. नियमित दिनचर्या अपनाने का प्रयास कर सकते है.

आर्थिक स्थिति : धन की आवक काफी कम हो रही है.उधार दिया हुआ धन कहीं से भी वापस नही मिल पा रहा है. 

रिश्ते : जीवनसाथी के किसी पुराने मित्र से मुलाकात काफी उत्साहित कर सकती हैं.परिजनों के साथ किसी रमणीक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement