Advertisement

Tarot Rashifal 2 April 2025 Meen (Pisces): मीन वाले वाहन चलाते समय बरतें सावधानी, जानिए आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी

Tarot Rashifal 2 April 2025 Meen (Pisces): आने वाले समय में कार्य क्षेत्र में आप हर हाल में सफलता प्राप्त करने की कामना किए हुए हैं. हो सकता हैं कि इस सफलता को प्राप्त करने के लिए आपको अनैतिक सोच और कार्य योजना का भी सहारा लेना पड़े.

आज का टैरो राशिफल आज का टैरो राशिफल
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

  मीन (Pisces): -
 Cards: - Five of swords 
आने वाले समय में कार्य क्षेत्र में आप हर हाल में सफलता प्राप्त करने की कामना किए हुए हैं. हो सकता हैं कि इस सफलता को प्राप्त करने के लिए आपको अनैतिक सोच और कार्य योजना का भी सहारा लेना पड़े. पर इस बात का ध्यान अवश्य रखिएगा. कि यदि अपने गलत तरीके से जीत हासिल की. तो आगे किसी की गलत बात का विरोध करना आपको भारी पड़ सकता हैं. प्रेम संबंध में यदि तर्क वितर्क की स्थिति किसी कारणवश बन चुकी. तो आपको समझौते की नीयत रखना चाहिए. अन्यथा इस संबंध में दूरी आने की संभावना उत्पन्न हो सकती हैं. यदि किसी के साथ कोई विवाद इतना आगे बढ़ चुका है. जो किसी बड़े नुकसान का अनुभव करा रहा हो. तो सामने वाले के साथ समझौता करना बाद में पछताने से बेहतर रहेगा. आपने किसी निर्णय को लेने से पूर्व अच्छी तरह सोचें. अगर जरूरत पड़े तो अभी इस निर्णय का लेना कुछ समय के लिए स्थगित कर दे. आगे जब स्थिति अनुकूल लगे. तब इस पर पुनर्विचार करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: वाहन की तेज गति के कारण दुर्घटना हो सकती हैं. जिसके चलते हाथ पैरों में काफी चोट लग सकती हैं. खासकर रात को वाहन चलते समय सावधान रहें. 

आर्थिक स्थिति:  किसी को बिना लिखापढ़ी के दिया गया उधार समय पर न मिलने से मन में शंका हो सकती हैं. खर्चों पर नियंत्रण करने के प्रयास जारी हैं. 

रिश्ते: किसी अन्य की बातों में आकर किसी परिजन को अपने सवालों के कटघरे में खड़ा न करें. पहले पूरी स्थिति को समझने का प्रयास करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement