Advertisement

टैरो राशिफल 2 जून 2021: मेष राशि को मिलेगा शुभ समाचार, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 2 जून 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन मेष राशि वालों को शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं कन्या राशि वालों को पारिवारिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 2 June) आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 2 June)
भावना शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:03 AM IST

Tarot horoscope 2 जून 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन मेष राशि वालों को शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं कन्या राशि वालों को पारिवारिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

मेष: eight of Pentacles
आज आपको अपने घर या व्यापार में निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी. आज आपको अपने व्यापार के लिए कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका उत्साह भी बढ़ेगा.
उपाय: इलाइची का सेवन करें.

Advertisement

वृषभ: Queen of swords
आज व्यापार में अकारण व्यवधान आने से धन के मार्ग प्रभावित होंगे. विद्यार्थियों को आज अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है. आज आपको अजनबी लोगों का सहयोग मिल सकता है, जिससे आपको लाभ भी होगा.
उपाय: गणेशजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.

मिथुन: Reverse of Empress
आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा. आज आपको गलत तरीके से धन नहीं कमाना है यानी किसी के दिल को दुखाकर कोई पैसा नहीं कमाना है. आज आप अपने किसी कार्य से अधिक खुश और सफलता पाएंगे, तो इससे आपके सभी कार्य बन सकते हैं.
उपाय: गणेशजी को दूर्वा चढ़ाए.

कर्क: King of pentacles
नौकरी में आज आपको तरक्की करते देख आपके शत्रु परेशान रहेंगे और वह आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं.
उपाय: गौशला मे दान दें.

Advertisement

सिंह: page of wands
आज आपकी अपने पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और आपको कोई आवश्यक सूचना भी प्राप्त होगी. सायंकाल का समय आप अपने भाई से कुछ बातों पर विचार विमर्श कर सकते हैं. संतान को उत्तम कार्य करते देख मन में प्रसन्नता रहेगी.
उपाय: गणेशजी को दुर्बा अर्पित करें.

कन्या: Eight of swords
आज का दिन आपके लिए कुछ विषम परिस्थितियां पैदा करेगा. पारिवारिक परेशानी आज सिर उठा सकती हैं, जिसके लिए आप परेशान रहेंगे और कुछ तनाव भी महसूस करेंगे.
उपाय: हरी वस्तुओं का दान करें.

तुला :The hermit
परिवार की समस्याओं के संबंध में कोई गलत निर्णय लेना आज कठिन होगा. आपके कार्यकाल में आज आपके द्वारा किए गए कार्यो का विरोध हो सकता है, इसलिए सावधान रहें. सामाजिक क्षेत्र में आज आपका मान सम्मान बढ़ता देख रहा है.
उपाय: गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें.

वृश्चिक: Five of cups
आज का दिन आपके लिए कुछ मिला जुला रहेगा. आप अपने व्यवहार में अधिक परिश्रम के बाद भी वांछित लाभ हीगा जिससे आप परेशान नजर आएंगे. मानसिक परेशानी के चलते आप कुंठाग्रस्त रहेंगे, तनाव आप पर हावी रहेगा.
उपाय: विष्णु चालीसा का पाठ करें.

धनु: Nine of swords
आपको सुख-दुख को समान समझकर सब कुछ अपने भाग्य पर छोड़ना होगा. आज आपको अपने व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिसमें आपको सतर्क रहना होगा.
उपाय: मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दीपक जलाएं.

Advertisement

मकर: Three of pentacles
आज किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है. सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे.
उपाय: हरी सब्ज़ी का सेवन करें.

कुंभ: Rivers of death
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा. आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि आज आपके परिवार के सदस्य आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं, जिनको आप सोच समझकर पूरा करें, नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट परेशान कर सकता है.
उपाय: विष्णु सहस्तरनाम का पाठ करें.

मीन: The sun
व्यापार व व्यवसाय से जुड़े जातकों के आज विभिन्न क्षेत्रों में साख बढ़ेगी, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आज आपके सभी कार्य सहज व समय से पूरे होंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी. अपने किसी मित्र की सहायता के लिए भी आज कुछ धन व्यय करेंगे.
उपाय: गणेश जी को सुबह शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement