
मेष (Aries):-
Cards:- The Hanged Man
आपको अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाने की जरूरत है. आपकी सोच पुराने समय के लोगों जैसी दकियानूसी है, जिस कारण किसी के भी साथ आपको सामंजस्य बिठाना आसान नहीं है. इसी कारण आप नए कार्य या सोच को एक दम से समझ नहीं पाते हैं. आपके मित्र ने अपने साथ साझेदारी का प्रस्ताव दिया है. ये प्रस्ताव आपको आर्थिक रूप से भी काफी फायदा पहुंचाएगा. आपने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आपके परिजन और आप स्वयं काफी खुश है. आपने पूरी मेहनत से इस कार्य को काफी आगे ले जाने के सोची है. आपके रिश्ते में काफी हद तक शक ने जगह बना ली है. आप दोनों जरा जरा सी बातों पर समझने की जगह एक दूसरे पर आरोप लगाने लगते है, जिस कारण आप दोनों अभी एक दूसरे से ढंग से बात नहीं कर रहे. अपना रवैया बदल कर देखें रिश्ते में मधुरता वापस आएगी.
स्वास्थ्य: पैरों में दर्द को लेकर परेशानी बढ़ती ही जा रही है. किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श लेने की सोच बना सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा वापस मिल सकता है. किसी नए कार्य की शुरुआत अच्छे लाभ से हो सकती है.
रिश्ते: प्रेम संबंध में बदलाव आ सकता है. सामने वाले के साथ खुद को मजबूत महसूस करेंगे.