
वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Knight of pentacles
वर्तमान से संतुष्ट न होकर आगे आने वाले अच्छे अवसरों के लिए थोड़ा ठहरे हुए हैं.किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना आपको पसंद नहीं है.किसी विश्वासपस्त किसी व्यक्ति के साथ किसी नए व्यवसाय में बिना महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त किए अपनी जमा पूंजी का निवेश करना दुविधा में डाल सकता हैं.ये समय धैर्य और संयम रखने का है.आप आशंकित है कि आपको अब लाभ प्राप्त होगा भी या नहीं.किसी भी स्थिति में जल्दबाजी न करें.किसी कार्य की योजना बनाने से पूर्व थोड़ा रुक कर योजना के सभी पहलुओं का आकलन करना चाहिए.जिससे योजना में कोई भी त्रुटि न रह जाएं.पूर्व में किसी योजना की असफलता ने अच्छा आर्थिक नुकसान पहुंचाया हुआ हैं.जो भी अतीत में हुआ है.उससे सबक लेकर आगे बढ़ना चाहिए.प्रिय के साथ रिश्ते में तनाव बढ़ सकता हैं.दोनों को मिलकर रिश्ते के तनाव को कम करने का प्रयास करना चाहिए.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती ही जा रही है.मानसिक तनाव और अवसाद कार्यों को प्रभावित कर सकता है.नियमित योग,ध्यान और उचित खान पान समस्याओं को दूर करने में सहायक रह सकता है.
आर्थिक स्थिति : काफी बड़ी धन राशि व्यवसाय में फंस चुकी है. मन की शांति भंग हो चुकी है. उठाए हुए कर्जे को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है.
रिश्ते : अवसाद और तनाव के चलते किसी के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे है. जरा जरा सी बातों पर क्रोधित होने के कारण परिजन आपसे परेशान हो चुके है.