Tarot Rashifal 26 March 2025 Mesh (Aries): मेष वालों हो सकती हैं पैसों को लेकर थोड़ी परेशानी, जानिए क्या कहते है आपके सितारे

Tarot Rashifal 26 March 2025 Mesh (Aries): आपका कोई करीबी संपत्ति के बंटवारे को लेकर विश्वासघात कर सकता हैं. किसी भी कागजात पर बिना पढ़े लिखे हस्ताक्षर न करें. हो सकता हैं,कि सामने वाला आपके विश्वास का फायदा उठा लें.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

 मेष (Aries):-
 Cards:- Three of swords 

किसी बात को लेकर मन काफी अशांत रह सकता हैं. आपका कोई करीबी संपत्ति के बंटवारे को लेकर विश्वासघात कर सकता हैं. किसी भी कागजात पर बिना पढ़े लिखे हस्ताक्षर न करें. हो सकता हैं,कि सामने वाला आपके विश्वास का फायदा उठा लें. प्रेम संबंध को विवाह में बदलने की इच्छा पर घर वालों की सहमति नहीं हो पा रही हैं. दोनों मिलकर अपने अपने परिजनों को समझाने की कोशिश कर सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना की प्राप्ति से मन परेशान हो उठा हैं.  नए स्थान पर जाकर खुद को उस जगह के अनुसार ढालना आपके बस की बात नहीं हैं. किसी नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं.  आपने अपने मित्र के साथ किसी नई योजना पर कार्य कर रहे हैं. ये प्रोजेक्ट दोनों का सपना हैं. अचानक से आपके मित्र ने इस कार्य से हाथ खींच लिए हैं. आप समझ नहीं पा रहे, कि ऐसा अचानक से क्या हो गया. जीवनसाथी के साथ किसी  स्थान पर घूमने जा सकते हैं. सामने वाले के गुस्से को सहन करना आपकी मजबूरी हो सकती हैं. कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव आ सकते हैं. नए नियमों के अनुसार चलना काफी मुश्किल लग सकता हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: लंबे समय से पाचन को लेकर चल रही परेशानी हृदय संबंधी किसी रोग की आशंका जता रहा हैं. किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. कुछ कर्जे अभी परेशान कर सकते हैं. कोशिश करें कि पैसों की फिजूल बर्बादी न करें. 

रिश्ते: परिवार में सदस्यों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा हैं. कोई भी आगे बढ़कर समझौता नहीं करना चाहता. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement