Advertisement

Tarot Rashifal 26 March 2025 Meen (Pisces): मीन वाले उधार देने से बचें, जानिए स्वस्थ्य कैसा रहेगा

Tarot Rashifal 26 March 2025 Meen (Pisces): मीन वाले लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से व्यवहार में काफी चिड़चिड़ापन आ रहा हैं. कार्य के पूरा न होने के कारण क्रोध और तनाव बढ़ सकता हैं. कार्य क्षेत्र में विरोधियों के द्वारा आपको नीचा दिखाने के लिए ऐसी स्थितियां पैदा कर दी हैं.

आज का टैरो राशिफल आज का टैरो राशिफल
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

 मीन (Pisces):-
Cards:-Ten of swords
प्रिय के अतीत के किसी रिश्ते ने आपके वर्तमान को खराब कर दिया है. चाहकर भी अब आप उसकी किसी भी बात पर विश्वास नहीं हो पा रहे हैं. लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से व्यवहार में काफी चिड़चिड़ापन आ रहा हैं. कार्य के पूरा न होने के कारण क्रोध और तनाव बढ़ सकता हैं. कार्य क्षेत्र में विरोधियों के द्वारा आपको नीचा दिखाने के लिए ऐसी स्थितियां पैदा कर दी हैं. जिसमें खुद को काफी असहाय महसूस कर रहे हैं.  इस परेशानियों का सामना करने का निश्चय कर सकते हैं. आपके साथ  किसी अपने ने काफी बड़ा विश्वासघात किया हैं. आप इन परेशानियों से बाहर निकलने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. आपके जीवन की कैसी अत्यंत कठिन परिस्थिति,विचार या इसे लोग जो आपके लिए अच्छे नही है. वो अब स्वत: आपके जीवन से दूर होती जाएंगी. जल्द ही कार्य में भी अच्छे अवसर आने लगेंगे. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होने लगेगी. बस आपको खुद पर और अपने ईष्ट पर कभी भी भरोसा कम नहीं होने देना हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य : सर्दी जुकाम के चलते स्वास्थ्य ठीक नहीं है. बार-बार आ रही है परेशानी ने आपके कार्य को भी प्रभावित कर दिया है. परिवार में किसी बड़े की स्वास्थ्य समस्या के चलते चिंता हो सकती है.  

आर्थिक स्थिति : पैसा कहीं अटक सकता है . उधार देने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर ले. आमदनी से अधिक खर्च परेशानी बढ़ा देगा.  खर्चो पर नियंत्रण रखिए. 

रिश्ते : पति-पत्नी के मध्य अनबन हो सकती है. समय रहते इस अनबन को सुधार लेना  बेहतर होगा. परिजनों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement