Tarot Rashifal 28 February 2025 Mesh (Aries): जानिए कैसा रहेगा मेष राशि वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 28 February 2025 Mesh (Aries): आपका थोड़ा सा भी प्रयास आपको सभी के निकट कर देगा. विवाह के लिए आए प्रस्ताव को अच्छे से जांच परख कर आगे बढ़ सकते है. सामने वाले के बारे में पूरी तसल्ली हो जाने के बाद ही रिश्ते पर सहमति जताए.

Advertisement
मेष राशिफल मेष राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मेष(Aries):- Cards:- Nine of Cups 

जो भी सफलता आप प्राप्त करते आए है. वो आपकी मेहनत और ईमानदारी का प्रतिफल है. अपने इस सौभाग्य  को ईश्वर का आशीर्वाद मानकर स्वीकार करें. सफलता के नशे में अहंकारी और लापरवाह न हो जाए. ऐसा करके आप अपने परिजनों और शुभचिंतकों को खुद से दूर कर लेंगे. किसी पुरानी महत्वाकांक्षा की पूर्ति होने जा रही है. हालांकि आपने इस महत्वाकांक्षा के पूरे होने की उम्मीद लगभग छोड़ ही रखी थी. आपके पास कार्य करने के संसाधनों की कोई कमी नहीं है. यदि कोई आपसे मदद की उम्मीद चाहते है, तो उसके उम्मीद को बनाए रखना चाहिए.

Advertisement

यदि कुछ समय से किसी रिश्ते में कड़वाहट  बढ़ती ही जा रही है, तो समय रिश्ते को पुनः मधुर बनाने के लिए अच्छा है. आपका थोड़ा सा भी प्रयास आपको सभी के निकट कर देगा. विवाह के लिए आए प्रस्ताव को अच्छे से जांच परख कर आगे बढ़ सकते है. सामने वाले के बारे में पूरी तसल्ली हो जाने के बाद ही रिश्ते पर सहमति जताए. किसी नए कार्य के लिए सही स्थान की तलाश पूरी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ एक नए व्यवसाय की शुरुआत करने की इच्छा जल्द ही पूर्ण करते नजर आएंगे. 

स्वास्थ्य: ज्यादा भाग दौड़ अब थकान पैदा कर देती है. अपने आलस को कम कर सुबह उठकर घूमने की आदत डाले. 

आर्थिक स्थिति: कीमती आभूषण की खरीदी कर सकते है. किसी गरीब बच्चे की पढ़ाई का खर्चा उठा सकते है. 

Advertisement

रिश्ते: सभी के साथ सही व्यवहार करें. दूसरों को नीचा दिखाना आपकी अक्लमंदी को दर्शाता है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement