Advertisement

Tarot Rashifal 28 February 2025 Kark(Cancer): जानिए कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 28 February 2025 Kark(Cancer): कार्य क्षेत्र में लोगों के बदलते मिजाज़ मन में असंतोष को बढ़ा सकते है. किसी व्यक्ति पर विश्वास कर के कही गई व्यक्तिगत बातें कुछ और लोगों को पता चल सकती है.

Cancer Horoscope Cancer Horoscope
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

कर्क (Cancer):- Cards:- The Moon

किसी रिश्ते के खोने का डर बार बार परेशान कर रहा है. सामने वाला काम के सिलसिले में किसी के साथ ज्यादा समय व्यतीत कर रहा है. ये बात आपको परेशान कर रही है. पूर्व में कई बार विश्वास के बदले मिले धोखे से मन में नकारात्मकता आने लगी है, जिसके चलते सभी बातों और लोगों को शक की नजरों से देखने लग सकते है. वक्त की प्रतिकूलता नकारात्मक विचारों को जन्म दे रही है. सामने वाले की सोच का अंदाजा नहीं लगा पा रहे है. कार्य क्षेत्र में लोगों के बदलते मिजाज़ मन में असंतोष को बढ़ा सकते है. किसी व्यक्ति पर विश्वास कर के कही गई व्यक्तिगत बातें कुछ और लोगों को पता चल सकती है.

Advertisement

आपकी सामने वाले से नाराजगी लड़ाई झगड़े में तबदील हो सकती है. व्यर्थ की बातों पर बहस ना करें. व्यवसाय अभी धीमी गति से चल सकता है. समय अभी पक्ष में नहीं है. व्यवसाय विस्तार के लिए और अधिक पैसे को अभी न लगाए. समय के थोड़ा अनुकूल होने तक धैर्य और संयम बनाए रखें. किसी की कही बात पर तुरंत प्रतिक्रिया ना दे. हो सकता है कोई आपके क्रोध का फायदा उठाकर किसी रिश्ते में दरार डालना चाह रहा हो. 

स्वास्थ्य: खानपान में किसी गलत चीज के आने से त्वचा पर दाने निकल सकते है. खानपान का परहेज करें और साथ ही उचित इलाज कराएं. . 

आर्थिक स्थिति: पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद होने से आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है. दूसरों की होड़ में किए गए खर्च के कारण जमापूंजी में कमी आ सकती है. 

Advertisement

रिश्ते: आपका दूसरों की बातों पर जल्दी विश्वास कर लेना आपके प्रिय की नाराजगी का कारण बन सकता है. माता का गुस्सा सहन करना पड़ सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement