Advertisement

Tarot Rashifal 29 March 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकत है आर्थिक लाभ, खानपान का रखें ध्यान

Tarot Rashifal 29 March 2025 Dhanu(Sagittarius): बिगड़े हुए रिश्तों को सुधारने के लिए और अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगने में. इसके साथ ही दूसरों की गलतियों को भी माफ करें.

धनु राशिफल धनु राशिफल
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

धनु (Sagittarius):- Cards:- Page of cups

आपके जीवन में हर रिश्ते की एक मर्यादा और महत्व होता है. सभी रिश्ते अपनी जगह महत्व रखते हैं. ऐसे में किसी एक रिश्ते को इतना महत्वपूर्ण न बना लें. कि बाकी सभी रिश्तों को नजरंदाज कर दे. अपने स्वभाव में थोड़ी गंभीरता लाएं. नई नौकरी में अपनी काबिलीयत दिखाए. जल्द ही नौकरी में पदोन्नति और वेतन वृद्धि की सूचना प्राप्त हो सकती हैं. मनचाहे जीवनसाथी की तलाश पूरी होने जा रही हैं. बार-बार मिली असफलता ने आपके मनोबल को और मजबूती दे दी हैं. किसी नए व्यवसाय को अपने सहयोगी के साथ साझेदारी में शुरू करने जा रहे हैं. परिजनों का साथ हमेशा आपकी हिम्मत बनाए रखता है. समय अनुकूल है. बिगड़े हुए रिश्तों को सुधारने के लिए और अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगने में.

Advertisement

इसके साथ ही दूसरों की गलतियों को भी माफ करें. अपने उच्च अधिकारी के सामने किसी नए कार्य की योजना रखने की इच्छा रख सकते हैं पर उसके रूखे व्यवहार के कारण  हिम्मत साथ नहीं दे रही हैं. अपने आत्मविश्वास और जोश के साथ पहल कीजिए. समय आपके साथ है. अतीत की यादों को अपने जीवन में आने न दे. यदि कुछ यादें बहुत परेशान कर रही है, तो कुछ समय कही घूमने चले जाए. मन जब दूसरी जगह लगने लगेगा तो यादें स्वयं ही धुंधली पड़ने लगेगी. 

स्वास्थ्य: ज्यादा शीतल पेय आपको हानि पहुंचा सकता है. खाने ने फल और सब्जियां ज्यादा मात्रा में ले. गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान का ख्याल रखना चाहिए. 

आर्थिक स्थिति: कहीं रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. किसी के साथ लेनदेन इस समय न करें. किसी के साथ होड़ के चलते पैसा खर्च न करें. 

Advertisement

रिश्ते: प्रिय के साथ विवाह की इच्छा और प्रबल होने लगी हैं. आप दोनों अपने परिवार के साथ अपनी इच्छा को साझा कर सकते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement