Advertisement

Tarot Rashifal 29 March 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को मिल सकता है ऐसा धन, लेनदेन में सावधान रहें

Tarot Rashifal 29 March 2025 Makar(Capricorn): तलाक का मुकदमा शुरू हो सकता हैं. खुद को अपने ईश्वर के समक्ष समर्पित कर दिया है और भविष्य का फैसला उनके हाथों में ही छोड़ दिया हैं. अपनी गलती को मान लेना बेहतर रहेगा.

मकर राशिफल मकर राशिफल
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मकर (Capricorn):- Cards:- Death

कई बार कुछ स्थितियों का अंत काफी कष्टदायक होता हैं. जिसमें आप काफी परेशानियों का सामना करके ही बाहर आ पाते हैं. ऐसी ही किसी स्थिति से जल्द ही बाहर निकल सकते हैं. वे रिश्ते या संबंध जिनके कारण आप जीवन में उन्नति नहीं कर पा रहे थे. उनसे अब ईश्वर ने स्वयं ही दूरियां बनवाना शुरू कर दी हैं. जीवन की कठिन परिस्थितियों को आपने अपने अनुकूल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. आगे आने वाला समय आपके लिए अच्छा होगा. ऐसा आपको विश्वास है. ऐसे रिश्ते और परिस्थितियों जो जीवन में  नकारात्मकता पैदा कर रही थी. जल्द ही उनका खात्मा हो सकता हैं. वैवाहिक जीवन में काफी तनावपूर्ण स्थितियों बन चुकी हैं. तलाक का मुकदमा शुरू हो सकता हैं. खुद को अपने ईश्वर के  समक्ष समर्पित कर दिया है और भविष्य का फैसला उनके हाथों में ही छोड़ दिया हैं. अपनी गलती को मान लेना बेहतर रहेगा, जिससे रिश्ते में उत्पन्न हुई कड़वाहट समाप्त हो जायेगी. मन में सकारात्मक विचारों की जगह बनाए. अपने मनोबल और आत्मविश्वास को ऊंचा रखें . धीरे-धीरे सभी कठिन परिस्थितियों वक्त के अनुकूल होते ही समाप्त होने लगेंगी. 

Advertisement

स्वास्थ्य : परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग की बिगड़ती हालत चिंता का कारण बन सकती हैं. किसी पुरानी बीमारी से मुक्ति मिलने की संभावना बनती नजर आ रही हैं. 

आर्थिक स्थिति : पूर्व में चली आ रही आर्थिक परेशानी अब समाप्त होने जा रही हैं. कहीं अटका हुआ धन वापस मिल सकता हैं. अचानक से कहीं से धन की प्राप्ति होने की संभावना बन रही हैं. 

रिश्ते : वे रिश्ते जिनके कारण आप परेशान हो रहे हैं. उनसे अब निजात मिल सकती हैं. मित्रों के साथ भ्रमण की योजना बना सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement