Advertisement

टैरो राशिफल 3 फरवरी 2025: धनु वाले नई नौकरी कर सकते हैं प्राप्त, जीवन में आएगा पैसा ही पैसा

Tarot horoscope 3 फरवरी 2025: आने वाला काफी अनुभवी और संयमित व्यवहार वाला होगा. कोई ऐसी परेशानी जो लंबे समय से कार्य क्षेत्र में आपके लिए मुसीबत बनी हुई है. उससे बाहर निकलने के रास्ते नजर आ सकते है.

धनु राशिफल धनु राशिफल
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards:-Queen of wands 

जल्द ही आपकी मुलाकात किसी ऐसी महिला से हो सकती है. जो काफी रौबदार ओर स्वाभिमानी हो. हो सकता है कि आपके कार्य क्षेत्र में इस महिला का आगमन किसी बड़े अधिकारी के रूप में हो. आने वाला काफी अनुभवी और संयमित व्यवहार वाला होगा. कोई ऐसी परेशानी जो लंबे समय से कार्य क्षेत्र में आपके लिए मुसीबत बनी हुई है. उससे बाहर निकलने के रास्ते नजर आ सकते है. परिवार की किसी महिला की सहायता आपको नई नौकरी दिलवाने या विवाह योग्य अच्छा प्रस्ताव दिला सकता है. कुछ लोग आपसे ईर्ष्या करते आए है. उनकी दृष्टि आपके कार्यों की गति पर हमेशा लगी रहती है. जिसके चलते कर बार आपको नजर लग सकती है. अपनी योजनाओं को दूसरों के साथ साझा न करें. जब उनको कार्यान्वित करेंगे. तो सभी को वो दिखेगा. स्वार्थी लोगों से दूरी बनाए. नए कार्य की योजना बनाए और अपने विचारों को अपनी योजना में ढाल कर सफलता प्राप्त करने का प्रयत्न करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: खानपान की लापरवाही और अनियमित दिनचर्या  मधुमेह की संभावना बना रही है. लड़ाई झगड़े में चोट लग सकती है. 

आर्थिक स्थिति:माता से बड़ी धनराशि या कोई स्वर्ण आभूषण प्राप्त हो सकता है.  उधार दिया धन समय पर वापस न मिलने से चिंता होने लगी है. 

रिश्ते:जीवनसाथी का कठोर और घमंडी स्वभाव आपके परिजनों को नाराज़ कर सकता है. जीवनसाथी के साथ बातचीत कर सकते है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement