Advertisement

Tarot Rashifal 30 March 2025 Vrischik(Scorpio): जानिए कैसा रहेगा वृश्चिक वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal30 March 2025 Vrischik(Scorpio): कुछ लोगों ने ईर्ष्या के चलते आपके कार्य क्षेत्र या व्यक्तिगत जीवन में मार्ग में इतने अवरोध उत्पन्न कर दिए हैं जिसके चलते सफलता की सीढ़ी तक आसानी से नहीं पहुंच सकते हैं. आप खुद को इन बाधाओं के बीच शक्तिहीन महसूस कर रहे हैं. इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए कदम बढ़ाना जरूरी है. धैर्य और संयम के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ें. अपने ऊपर हावी भय की दीवार को हटा कर बाहर आए. इस समय आपको साहसपूर्वक सत्य का मुकाबला करने के लिए अच्छी सलाह की जरूरत है.

Tarot Horoscope Tarot Horoscope
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

वृश्चिक (Scorpio):-Cards:-Eight of swords
कुछ लोगों ने ईर्ष्या के चलते आपके कार्य क्षेत्र या व्यक्तिगत जीवन में मार्ग में इतने अवरोध उत्पन्न कर दिए हैं जिसके चलते सफलता की सीढ़ी तक आसानी से नहीं पहुंच सकते हैं. आप खुद को इन बाधाओं के बीच शक्तिहीन महसूस कर रहे हैं. इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए कदम बढ़ाना जरूरी है. धैर्य और संयम के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ें. अपने ऊपर हावी भय की दीवार को हटा कर बाहर आए. इस समय आपको साहसपूर्वक सत्य का मुकाबला करने के लिए अच्छी सलाह की जरूरत है. अपने स्वयं के बनाए हुए भय के घेरे से बाहर निकलने और  वास्तविकता का सामना करने की आवश्यकता है. कोशिश आपको सफलता के करीब ले जाएगी. आगे बढ़ने पर आप पाएंगे कि समस्या उतनी बड़ी नहीं थी जितना कि आप सोच रहे थे. कार्य क्षेत्र में आपकी सफलता आपके लिए उन्नति के नए अवसर ला रही है. पुरजोर कोशिश आपके लिए बेहतर रहेगी. संतान की गलत संगत को लेकर चिंतित होने की जगह उससे बात करना ज्यादा आवश्यक है.

Advertisement

स्वास्थ्य: पैरों में पुरानी लगी चोट का दर्द बार बार उठने लगा है. लापरवाही से इस समस्या को टालना आगे बढ़ी परेशानी खड़ी कर देगा.

आर्थिक स्थिति: बिना लिखा पढ़ी के दूसरे के विश्वास पर किसी अन्य व्यक्ति को दिया उधार समय पर वापस न मिलने से चिंता होने लगी है. हालांकि सामने वाले ने विश्वास दिलाया है कि पैसा वापस जरूर मिलेगा.

रिश्ते: किसी बड़ी परेशानी के सुलझाने के बाद परिजनों के साथ अच्छा वक्त व्यतीत कर रहे है. लंबी दूरी की यात्रा की योजना पर विचार कर सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement